Cyclone Tauktae Live Tracker Map: अरब सागर में बन सकता है साल 2021 का पहला चक्रवाती तूफान 'तौकते', रियलटाइम में यहां करें ट्रैक
चक्रवात (Photo Credits: PTI)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) सहित मौसम के अन्य पूर्वानुमानों के अनुसार, अरब सागर (Arabian Sea) में बनने वाला एक कम दबाव का क्षेत्र (Low-Pressure Area) आने वाले दिनों में चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) में तब्दील हो सकता है. अगर चक्रवात तौकते महसूस किया जाता है तो उत्तर हिंद महासागर क्षेत्र (North Indian Ocean Region) में बनने वाला साल 2021 का यह पहला चक्रवाती तूफान होगा. चक्रवाती तूफान तौकते केCyclone Tauktae Live Tracker Map: अरब सागर में बन सकता है साल 2021 का पहला चक्रवाती तूफान 'तौकते', रियलटाइम में यहां करें ट्रैक ऑनलाइन ट्रैकर (Online Tracker) प्राप्त करने के लिए नीचे की तरफ स्क्रॉल करें. यह भी पढ़ें- Cyclone Fani: ओडिशा के पुरी तट से टकराया तूफान 'फानी', जानिए कैसे पड़ा ये नाम और क्या है इसका मतलब?

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठने वाले चक्रवातों के लिए तौकते म्यांमार द्वारा प्रस्तावित नामों में से एक है. चक्रवाती तूफान तौकते के डेवलपमेंट को आप www.cyclone.com पर जाकर ट्रैक कर सकते हैं. ये रहा चक्रवात तौकते को ट्रैक करने के लिए डायरेक्ट लिंक. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 14 मई को अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा. यह 16 मई के आसपास चक्रवाती तूफान में में तेजी के साथ विकसित हो सकता है.

मौसम विभाग ने गुरुवार से लेकर 16 मई तक लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी भी जारी की है. गुजरात और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है अगर भारतीय तट पर पहुंच जाते हैं.

आईएमडी के अनुसार, केरल, गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र के तटों पर भी 16 मई तक इसी तरह की आंधी का अनुभव होगा. उल्लेखनीय है कि भारत ने पिछले साल मई तक दो चक्रवात देखे थे- बंगाल की खाड़ी में चक्रवात अम्फान और अरब सागर में चक्रवात निसर्ग. बताते चलें कि साल में औसतन पांच चक्रवाती तूफान आते हैं.