Ramadan 2025 Moon Sighting: रमजान का पाक और इबादत का महीना मुस्लिम धर्म में बड़ी श्रद्धा और बेसब्री से इंतजार होता है. अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि यह पाक महीना शुरू होने जा रहा है. रमजान का महीना शुरू होने से पहले चांद देखा जाता है. चांद नजर आने के बाद अगले दिन से रोजा रखा जाता है. चांद देखने की परम्परा सबसे पहले सऊदी अरब में हैं. क्योंकि सबसे पहले सऊदी अरब में चांद नजर आता है. इसके अगले दिन भारत या फिर पड़ोसी देश पाकिस्तान में चांद नजर आता है. जिसके बाद रोजा रखा जाता है.
जानें सऊदी अरब और भारत में कब दिखेंगा चांद
उम्मीद जताई जा रही सऊदी अरब में 27 या फिर 28 फरवरी को चांद दिखाई दे सकता है. यदि 27 फरवरी को लोगों को चांद का दीदार हुआ तो 28 फरवरी से सऊदी अरब में रोजा शुरू हो जायगा. वहीं यदि 28 फरवरी को चांद नजर आता है कि उसके अगले दिन, यानी 1 मार्च से सऊदी अरब में पहला रोजा होगा. वहीं, भारत में भी अगर 28 मार्च चांद नजर आया तो भारत में भी 1 मार्च से पहला रोजा होगा. हालांकि, यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में चांद 1 मार्च को दिखाई देगा और 2 मार्च से रोजा शुरू होगा. लेकिन सब कुछ रमजान के चांद पर निर्भर हैं. यह भी पढ़े: Rajab Moon Sighting In KSA and UAE 2024: सऊदी अरब में हुआ रजब के चांद का दीदार, 2 महीने बाद शुरू होगा रमजान
पिछले साल, 2024 में चांद 11 मार्च को दिखाई दिया था
पिछले साल, 2024 में भारत में चांद 11 मार्च नजर आया था और अगले दिन, 12 मार्च से रमजान का महीना शुरू हुआ था. करीब एक महीना रोजा रखने के बाद 11 अप्रैल को भारत में ईद का त्योहार यानी खुशियों का त्योहार मनाया गया था. वहीं सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में एक दिन पहले 10 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया गया था.













QuickLY