फरवरी में ही तपने लगी राजधानी दिल्ली, क्या मार्च में आ जाएगी गर्मी? जानें क्या कह रहे हैं मौसम वैज्ञानिक
Representational Image | PTI

Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी का महीना आमतौर पर ठंडा होता है, लेकिन इस बार मौसम ने लोगों को चौंका दिया. राजधानी में 32.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान पिछले 19 सालों में सबसे गर्म फरवरी दिन बन गया. इससे पहले 22 फरवरी 2006 को इतनी ज्यादा गर्मी दर्ज की गई थी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया. यही नहीं, पालम में भी पारा 30.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो एक दिन पहले से 4 डिग्री ज्यादा था.

Mumbai Weather: फरवरी में ही हीटवेव क्यों झेल रही है मुंबई? जानें IMD ने क्या बताया.

गर्मी बढ़ने के पीछे क्या कारण हैं?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस बार फरवरी में ज्यादा गर्मी पड़ने की वजहें ये हो सकती हैं: पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की कमी. आमतौर पर यह सर्दी बनाए रखने में मदद करता है, लेकिन इस बार इसकी सक्रियता कम रही. इसके अलावा हवा का बदला पैटर्न भी तापमान में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार है. उत्तर भारत में ठंडी हवाएं कम चलीं, जिससे गर्मी बढ़ी.

दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 इस तारीख से बंद, 5 महीने तक कोई फ्लाइट नहीं भरेगी उड़ान, जानें क्यों.

मौसम वैज्ञानिकों बार बार कह रहे हैं कि बढ़ती गर्मी के लिए जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा कारण है. हाल के वर्षों में सर्दी का समय लगातार छोटा हो रहा है, और तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ रहा है.

क्या जल्दी आ जाएगी गर्मी?

फरवरी खत्म होने के साथ ही मौसम वैज्ञानिक मार्च के तापमान पर नजर बनाए हुए हैं. अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो गर्मी जल्दी आ सकती है और मार्च के अंत तक तापमान 35 डिग्री से ऊपर जा सकता है.