Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को समर्पित बॉलीवुड की 5 बेहतरीन फिल्में, लिस्ट में 'बाहुबली' से लेकर 'ओएमजी 2' तक शामिल!
OMG 2, Bahubali (Photo Credits: Youtube)

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव की आराधना और भक्ति के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन भक्त व्रत रखते हैं, शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और भोलेनाथ के भजन गाते हैं. बॉलीवुड में भी भगवान शिव की महिमा और उनके आदर्शों को दर्शाने वाली कई फिल्में बनी हैं, जिनमें शिव तत्व, आस्था, शक्ति और भक्ति को बखूबी दिखाया गया है. ये फिल्में न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि सिनेमाई कला के लिहाज से भी बेहद खास मानी जाती हैं. Kannappa: अक्षय कुमार आगामी फिल्म 'कनप्पा' में निभाएंगे भगवान शिव का किरदार, 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (View Poster)

हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर कई लोग ऐसी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं, जिनमें भगवान शिव का प्रभावशाली चित्रण किया गया हो. चाहे वह बाहुबली में शिवलिंग उठाने का दृश्य हो, ब्रह्मास्त्र में ‘शिवा’ का किरदार हो या शिवाय में अजय देवगन का शिव तत्व से जुड़ा रूप— ये सभी फिल्में भगवान शिव के प्रति प्रेम और आस्था को मजबूत करती हैं. आइए जानते हैं उन 5 बॉलीवुड फिल्मों के बारे में, जो भगवान शिव को समर्पित हैं.

केदारनाथ (2018)

अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म केदारनाथ त्रासदी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की प्रेम कहानी दिखाई गई है. फिल्म में भगवान शिव की भक्ति, केदारनाथ मंदिर की महिमा और आस्था को बहुत सुंदर तरीके से दर्शाया गया है.

बाहुबली सीरीज (2015, 2017)

एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने भारतीय सिनेमा में ऐतिहासिक सफलता हासिल की. प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया स्टारर इस फिल्म में महेंद्र बाहुबली का भगवान शिव के प्रति समर्पण देखने को मिलता है, खासकर जब वह शिवलिंग को अपने कंधे पर उठाकर जलधारा तक ले जाते हैं.

शिवाय (2016)

अजय देवगन द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म में भगवान शिव के गुणों को मानव रूप में दिखाया गया है. यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. फिल्म में भगवान शिव की शक्ति, निर्भीकता और त्याग को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है.

4. ब्रह्मास्त्र (2022)

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म शिव तत्व और दिव्य अस्त्रों की कहानी पर आधारित है. रणबीर का किरदार ‘शिवा’ आग से जुड़ा हुआ है, जो इस बात को दर्शाता है कि उसमें भगवान शिव की शक्ति समाहित है. फिल्म का संगीत और ग्राफिक्स भी भगवान शिव की महिमा को अद्भुत रूप से प्रस्तुत करते हैं.

ओएमजी 2 (2023)

अमित राय द्वारा निर्देशित ओएमजी 2 एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म है, जिसमें भगवान शिव के प्रति आस्था और विश्वास को खूबसूरती से दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत के रूप में नजर आते हैं, जो एक पिता (पंकज त्रिपाठी) और उसके बेटे की मुश्किलों को हल करने में मदद करते हैं. फिल्म यौन शिक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर प्रकाश डालती है और यह संदेश देती है कि सही जानकारी और ज्ञान ही किसी भी समस्या का समाधान है. यामी गौतम ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है.

भगवान शिव सिर्फ एक देवता नहीं, बल्कि एक संपूर्ण शक्ति और जीवन का सार हैं. बॉलीवुड में उनके जीवन दर्शन और शक्ति को दर्शाने वाली ये फिल्में लोगों को भक्ति, प्रेम और समर्पण का संदेश देती हैं. चाहे बात बाहुबली में शिव की महिमा दिखाने की हो या ब्रह्मास्त्र में रणबीर के ‘शिवा’ अवतार की, ये सभी फिल्में दर्शकों को एक आध्यात्मिक एहसास कराती हैं.

अगर आप इस महाशिवरात्रि पर कुछ खास देखना चाहते हैं, तो ये 5 फिल्में आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए. ये न सिर्फ मनोरंजन प्रदान करती हैं, बल्कि भगवान शिव के प्रति आस्था को भी और गहरा करती हैं. हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर इन फिल्मों को देखने का एक अलग ही आनंद है, जो भगवान शिव की भक्ति में लीन कर देता है.