देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने रविवार को एंटी वायरल दवा रेमेडिसविर (Remdesivir) एंड रेमेडिसविर एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स ( Remdesivir Active Pharmaceutical Ingredients) के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया. देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप है. इस बीच कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन के बाद कोरोना इलाज में कारगर रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी होने लगी है. देश में कोरोना के नए मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में COVID रोगियों के उपचार में प्रयोग किए जाने वाले इंजेक्शन रेमेडिसविर की मांग में अचानक वृद्धि हुई है. आने वाले दिनों में इस मांग में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. COVID-19: दिल्ली में रोजाना 10,000 के पार मामले, केजरीवाल ने वैक्सीन ड्राइव पर दिया जोर.
सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि रेमेडिसविर के सभी घरेलू निर्माताओं को सलाह दी गई है कि वे अपनी वेबसाइट पर, अपने स्टॉकिस्ट या वितरकों के विवरण को प्रदर्शित करें. "ड्रग्स इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारियों को स्टॉक को सत्यापित करने और उनकी खराबी की जांच करने और अन्य प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि जमाखोरी और कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके. COVID-19: देश में कोविड-19 के अब तक के सबसे अधिक 1,52,879 मामले दर्ज.
रेमेडिसविर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए घरेलू निर्माताओं से भी संपर्क किया गया है. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. शनिवार को रोजाना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा डेढ़ लाख भी पार कर गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,52,879 नए कोरोना केस आए और 839 लोगों की जान चली गई है. देश में कुल सक्रिय मामले 11,08,087 हो गए हैं.