कोरोना वायरस से देश में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2,547 हुई, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 478 केस आए सामने, अब तक 62 लोगों की मौत
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) है. जनता इस दौरान अपने घरों से बाहर ना निकले सरकार हर संभव लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. लोग सरकार की बातों को मानते हुए बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. नहीं तो वे 24 मार्च से ही अपने घरों में ही कैद हैं. इसके बाद भी कोरोना वायरस के मामलों के कमी नहीं आ रही है. बल्कि पिछले हफ्ते की अपेक्षा इस हफ्ते कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा आंकड़ो के अनुसार देश में कोविड-19 के दस्तक देने के बाद पहली बार 24 घटें में सबसे ज्यादा नए 478 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से प्रतिदिन कोरोना को लेकर पल- पल की जानकरी मीडिया को  दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकंड़ों के अनुसार देश में पहली बार 24 घंटे में सबसे ज्यादा 478 मामले सामने आए हैं. जी देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2547 हो गई हैं. जिसमें 2322 एक्टिव मामले हैं. वहीं 162 लोग लोगों को ठीक होने के बाद उन्हें देश के अलग-अलग अस्पतालों में जो भर्ती थे. उन्हें घर जाने को लेकर छुट्टी दी गई है.  यह भी पढ़े: कोरोना का मध्य प्रदेश में कहर जारी, भोपाल स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जे विजय कुमार कोविड-19 से संक्रमित, दूसरा टेस्ट भी पॉजिटिव आया

देश में कोरोना के अब तक 2547 मामले दर्ज: 

दिल्ली में अब तक पाए गए 386 कोरोना के मामले

गौरतलब ही कि पूरे विश्व में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख लाख के पार पहुंच चुकी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा दुनियाभर में अभी तक कुल 10,15,403 लोग महामारी से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इसके चलते 53,030 लोगों की मौत हुई है.

वहीं इस महामारी से अब तक पूरी दुनिया में 2,10,579 लोग ठीक भी हुए हैं. इस महामारी से मरने वालों में इटली में अब तक 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं स्पेन दूसरे नम्बर पर हैं. जहां पर अब तक 10 हजार लोगों की मौत हुई. हालांकि इस महामरी को रोकने को लेकर दुनिया के सभी देश जे डॉक्टर खोज में लगे हैं. लेकिन हवा की रफ्तार से बढ़ रही इस लाइलाज बीमारी का अब तक कोई भी देश नहीं खोज सका है.