भोपाल. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) ने भारत में कहर बरपाया है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि भोपाल (Bhopal) के स्वास्थ विभाग के निदेशक जे विजय कुमार (J Vijay Kumar) की कोरोना की पहली के बाद अब दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिससे हडकंप मच गया है. जे विजय कुमार 2011 बैच के आईएएस अधिकारी है. साथ ही वह स्वास्थ्य विभाग में संचालक (प्रशासन) के पद पर तैनात हैं. साथ ही वे आयुष्मान भारत निरामयम सोसायटी के सीईओ और मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ कोर्पोरेशन के महाप्रबंधक (एमडी) का भी पद संभाल रहे हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 को पार कर चुकी है. इसके साथ ही 6 लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक मौत इंदौर में हुई हैं. जबकि उज्जैन में दो और खरगोन जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. यह भी पढ़े-कोरोना संकट: इंदौर में लागू कर्फ्यू के बीच तय मुहूर्त पर शादी की मंजूरी की लगाई गुहार
ANI का ट्वीट-
Madhya Pradesh: Director of Bhopal Health Department, J Vijay Kumar has tested positive for #Coronavirus. His second test sample has also found to be positive. pic.twitter.com/uTY3rbZ7q1
— ANI (@ANI) April 3, 2020
ज्ञात हो कि भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों का नया आंकड़ा सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 2,547 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2,322 एक्टिव केस हैं और 62 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 162 लोग ठीक हो चुके हैं. वही पिछले 24 घंटों में 478 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे अधिक हैं.