भारत कब तक कोरोना वायरस से होगा फ्री? लॉकडाउन भी इस दिन हो सकता है खत्म
कोरोना वायरस (Photo Credits: Unsplash)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बढ़ने के साथ ही सरकार और जनता की चिंता बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक विभिन्न राज्यों में महज 12 घंटे के अंदर कोविड-19 के 240 नए मामले मिले. देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1637 से अधिक हो चुकी है, जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 38 हो गई है. हालांकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी बंद (लॉकडाउन) की घोषणा की, जिसमें से सात दिन बीत चुके है.

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर को 24 मार्च आधी रात से 14 अप्रैल तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. पीएम मोदी ने लॉकडाउन के ऐलान के समय जोर देकर कहा था कि कोरोनो वायरस की श्रृंखला को तोड़ना बहुत जरुरी है. इसलिए लॉकडाउन की अवधि में लोग घरों से बाहर कदम ना रखे. अन्यथा देश को बहुत गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है. कोरोना वायरस संकट के बीच चीन का लापरवाह रवैया, एक बार फिर वुहान स्थित मार्केट में बिकने लगे चमगादड़, पैंगोलिन, कुत्ते और दूसरे जानवरों के मांस

हालांकि, प्रधानमंत्री की इस अपील का देशवासियों ने स्वागत किया और अधिकांश आबादी घर के अंदर ही रहने लगी. लेकिन इस बीच लॉकडाउन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे है. जैसे कि भारत में कोरोना वायरस के कारण लगा लॉकडाउन कब समाप्त होगा, क्या लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा, यदि हाँ, तो कितना दिन? साथ ही लोगों के मन में चीजें कब सामान्य होगी इसकों लेकर भी कई संदेह है.

देश में लॉकडाउन के बीच कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते पैटर्न को ध्यान में रखते हुए न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस (IANS) ने अहम पूर्वानुमान लगाया है. इसमें कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए लॉकडाउन के दो परिदृश्यों और तारीखों की भविष्यवाणी की गई है.

पहला परिदृश्य - यदि भारत में तीन लॉकडाउन हो और प्रत्येक के बीच में पांच दिनों का अंतराल हो तो भारत को जून महीने के पहले सप्ताह तक कोरोना वायरस से निजात मिल सकती है. हालांकि इस अवधि में जानलेवा वायरस के मामलों में भारी वृद्धि होने का अनुमान जताया गया है. आईएएनएस के ग्राफ पर नजर डाले तो, 21 दिन के लॉकडाउन के बाद अगर दूसरा लॉकडाउन होता है तो यह 14 अप्रैल के बाद 28 दिनों की अवधि के लिए होगा. लेकिन यह 5 दिनों के अंतर के बाद होगा. इसका मतलब है, अगर दूसरा लॉकडाउन 19-20 अप्रैल के आसपास होगा. लेकिन इस अवधि में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि होगी.

यदि इसके बाद तीसरा लॉकडाउन होता है तो यह 17 मई को समाप्त हो सकता है और दूसरे लॉकडाउन के खत्म होने के पांच बाद 23 मई के आसपास शुरू हो सकता है. तीसरा लॉकडाउन यदि हुआ तो 18 दिनों का हो सकता है. जो कि 9 जून तक जारी रहेगा. ऐसी होगी गणना- 14 अप्रैल (21 दिन का पहला लॉकडाउन खत्म) + 5 दिन का ब्रेक + 28 दिन का दूसरा लॉकडाउन + 5 दिन का ब्रेक + 18 दिन का तीसरा लॉकडाउन

दूसरा परिदृश्य - यदि भारत में एक साथ 49 दिनों तक लगातार लॉकडाउन जारी रहता है तो देश में कोविड-19 (COVID-19) मामलों में वृद्धि नहीं होगी और 13 मई 2020 तक भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त हो जाएगा. इस अवधि में एक भी दिन की छुट नहीं दी जाएगी. ऐसा करने पर कोरोना वायरस के साथ चल रही जंग जल्दी खत्म होगी और पहले परिदृश्य की तुलना में लगभग 25 दिन पहले ही जनजीवन सामान्य हो जाएगा.

उल्लेखनीय है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स ने पहले ही संभावना जताई है कि मोदी सरकार 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाएगी. लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार के उच्च अधिकारी ने ऐसी रिपोर्टों का खंडन किया था और लॉकडाउन बढ़ाने के दावों को गलत और निराधार बताया था. वर्तमान में लॉकडाउन के कारण देश के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है. सभी राज्यों में सार्वजनिक और निजी परिवहन पूरी तरह से ठप है. सभी जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. परिणामस्वरूप आने वाले समय में देश को बड़ी आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.