
पुरी, 5 जुलाई : ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की बहुदा यात्रा शनिवार को निकाली जाएगी. यह यात्रा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की गुंडिचा मंदिर से श्री मंदिर वापसी में निकाली जाती है. इस यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा है. भक्तों ने बहुदा यात्रा के अपने अनुभव को साझा किया.
बहुदा यात्रा भक्तों के लिए बेहद खास है. अपनी खुशी और उत्साह को श्रद्धालुओं ने आईएएनएस से साझा किया. एक भक्त ने कहा, "यह सब भगवान जगन्नाथ की दिव्य लीला है, सब कुछ उन्हीं की वजह से होता है. आज हम जो कुछ भी हैं, उनकी इच्छा से हैं. अगर वे नहीं चाहते तो हम यहां तक नहीं आ पाते. यह सब उनकी माया है, उनकी लीला है." यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए चौथा जत्था भगवती नगर से रवाना, श्रद्धालु ‘इंडियन आर्मी जिंदाबाद’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के नारे लगाये
इस विशेष आयोजन में शामिल होने वाले खुद को भाग्यशाली मानते हैं. एक श्रद्धालु बोली, "मैं खुद को भगवान के करीब पाकर बहुत खुश और भाग्यशाली मानती हूं. आज का दिन हम सभी के लिए वास्तव में एक खुशी का दिन है. हालांकि, यह भगवान के विदा होने का दिन भी है, लेकिन फिर भी यह अच्छा लगता है कि वे अपने सभी भक्तों के सामने आते हैं और अपनी उपस्थिति से उन्हें आशीर्वाद देते हैं."
बहुदा यात्रा पर एक भक्त ने कहा, "हम भी यहां दर्शन के लिए आए हैं. साल में एक बार भगवान जगन्नाथ अपनी मौसी के घर आते हैं और सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हैं."भक्त कीर्ति गौरंग दास ने बहुदा यात्रा के अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा, "हमारे गुरु महाराज ने हमें यहां आने का मार्गदर्शन किया. हम शुक्रवार रात यहां पहुंचे हैं और यहां का माहौल आध्यात्मिक है. हजारों लोग गुंडिचा मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए जुटे हैं."
एक भावुक भक्त ने कहा, "जगन्नाथ के दैवीय रूप को एक बार देखने से पूरा जीवन बदल जाता है. इसलिए भगवान हर साल यह यात्रा करते हैं, ताकि हर आत्मा को मुक्ति का अवसर मिले. महाप्रभु का एक दर्शन जीवन को हमेशा के लिए बदल सकता है."