
Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Preview: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का दूसरा मुकाबला 05 जुलाई(शनिवार) को कोलंबो (Colombo) के आर.प्रेमदासा स्टेडियम (R.Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. पहले वनडे में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 77 रनों से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 244 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 35.5 ओवर में मात्र 167 रनों पर ढेर हो गई. यह मैच श्रीलंका के गेंदबाज़ों के शानदार अनुशासन और फील्डिंग का नतीजा था. शुभमन गिल के दोहरा शतक से भारत ने ठोके 587 रन, दबाव में इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट, यहां देखें पहले दिन का हाइलाइट्स Video
अब दूसरा वनडे बांग्लादेश के लिए करो या मरो जैसा है. अगर वे यह मैच हारते हैं, तो सीरीज़ भी उनके हाथ से निकल जाएगी. वहीं श्रीलंका की नज़र इस मुकाबले को जीतकर सीरीज़ में अजेय बढ़त बनाने पर होगी. बांग्लादेश को अपने बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूती देना होगी, वहीं श्रीलंका एक और संतुलित प्रदर्शन की उम्मीद करेगा. दूसरे वनडे में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, जहां दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम साबित होगा.
वनडे में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकार्ड्स(SL vs BAN Head to Head Records): श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 58 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से श्रीलंका ने 44 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 12 मुकाबलों में सफलता मिली है. 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका. इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 2 अप्रैल 1986 को खेला गया था, आंकड़ों पर नज़र डालें तो श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है, और पिछला मुकाबला भी श्रीलंका ने जीतकर बांग्लादेश पर दबाव बढ़ा दिया हैं.
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का दूसरा मुकाबला 05 जुलाई(शनिवार) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 2:30 PM खेला जाएगा. जिसका टॉस शाम 02:00 AM को होगा.