
India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Highlights: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. जिसमें भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं और अब कुल बढ़त 244 रन की हो गई है. इससे पहले भारत ने पहली पारी में विशाल 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया ने बनाए 64 रन, केएल राहुल और करुण नायर पर होगी निगाहें; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड
भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने तेज़ शुरुआत करते हुए 22 गेंदों में 28 रन बनाए, लेकिन जोश टंग की गेंद पर LBW होकर आउट हो गए. स्टंप्स तक केएल राहुल 28 रन और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से टंग ने एकमात्र विकेट लिया. भारत अब इस टेस्ट पर मज़बूती से काबिज़ नजर आ रहा है और चौथे दिन अपनी बढ़त को निर्णायक रूप देने की कोशिश करेगा.
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का हाइलाइट्स
इंग्लैंड की पहली पारी
तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए. एक समय टीम 84 रन पर 5 विकेट गंवाकर संकट में थी, लेकिन जेमी स्मिथ (184 नाबाद) और हैरी ब्रूक (158) ने छठे विकेट के लिए 303 रन की ऐतिहासिक साझेदारी कर पारी को संभाला. शीर्ष क्रम में बेन डकेट, ओली पोप और बेन स्टोक्स बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि जो रूट (22) और जैक क्रॉली (19) भी सस्ते में निपटे. लेकिन स्मिथ और ब्रूक ने भारतीय गेंदबाजों को लंबे समय तक थकाया. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट चटकाए और इंग्लैंड की कमर तोड़ी. आकाश दीप ने भी 4 विकेट लेकर बेहतरीन सहयोग दिया. भारत को पहली पारी में 180 रन की अहम बढ़त मिली और अब वह मैच पर मज़बूती से काबिज़ है.
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
भारत की पहली पारी
भारत ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 269 रन की मैराथन पारी खेली, जिसमें 30 चौके और 3 छक्के शामिल थे. गिल की इस शानदार पारी ने भारतीय पारी की नींव मजबूत की और इंग्लैंड पर दबाव बना दिया. उनका साथ दिया रविंद्र जडेजा ने, जिन्होंने 137 गेंदों में 89 रन बनाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 87 रन की तेज़तर्रार पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल थे.
मध्यक्रम में करुण नायर (31), रिषभ पंत (25) और वॉशिंगटन सुंदर (42) ने भी उपयोगी योगदान दिया. हालांकि केएल राहुल, नितीश रेड्डी और निचले क्रम के बल्लेबाज़ ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स और जॉश टंग को 2-2 सफलताएं मिलीं.