लॉकडाउन 2.0: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस, 3 मई तक देश भर में हवाई- रेल और सड़क यातायात पर रोक
गृह मंत्रालय (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) का इलाज भारत सहित दुनिया का कोई देश नहीं ढूंढ पाया है. कोरोना वायरस से संक्रमित  मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. वही कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही लॉकडाउन 2.0 का आज पहला दिन हैं. इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने गाइडलाइंस जारी की है. इसमें कहा गया है कि सभी तरह की परिवहन सेवाओं पर रोक 3 मई तक जारी रहेंगी. लेकिन जरूरी सेवाओं के लिए आम जनता को बाहर जाने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा कृषि से जुड़े कामों को लेकर छूट दी गई है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि 20 अप्रैल तक और ज्यादा सख्ती जारी रहेगी. लेकिन इसके बाद जो क्षेत्र हॉटस्पॉट नहीं रहेंगे या फिर जहां ज्यादा खतरा नहीं होगा उन्हें छूट दी जाएगी.

बता दें कि पुरे देश में हवाई, रेल और सड़क यातायात पर रोक जारी रहेगी. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाकों में कोई छूट नहीं दी जाएगी. सिनेमा हॉल-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स  जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल, बार सहित सभी पब्लिक प्लेसेस बंद रहेंगे. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 1076 नए मामले, देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11,439 हुआ, अब तक 377 लोगों ने गंवाई जान

ANI का ट्वीट-

वही जरूरी सेवाओं के लिए बाहर आने-जाने की अनुमति रहेगी. इसके साथ ही आयुष सहित सभी अस्पताल, क्लिनिक खुले रहेंगे. पेट्रोल पंप भी खुल रहेंगे. कूरियर सेवा भी जारी रहेगी और एपीएमसी से संचालित सभी मंडियां को खोलने की इजाजत दी गई है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत कामों को जारी रखने का आदेश दिया है. सोशल डिस्टेनसिंग का अच्छे से पालन करने के लिए कहा है.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 घंटे के भीतर 1076 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं. साथ ही 38 लोगों की मौत हुई है. इन आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना मामलो की संख्या 11,439 चली गई है. थोड़ी राहत भरी खबर यह है कि 1306 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए है. देश में कोविड-19 की चपेट में आने से अब तक 377 लोगों की मौत हुई है. मौजूदा समय में देश में कोरोना के 9,756 सक्रिय केस है.