कोरोना का कहर: 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 1076 नए मामले, देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11,439 हुआ, अब  तक 377 लोगों ने गंवाई जान
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने प्रकोप मचाया हुआ है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना तेजी जारी है. कोरोना के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन को बढाकर 3 मई तक कर दिया है. कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी बीच  केंद्रीय  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 1076 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि 38 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के मामलो की संख्या 11,439 पहुंच गई है.  1306 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए है.जबकि कोविड-19 की चपेट में आने से 377 लोगों की जान चली गई है. वही देश में मौजूदा समय में कोरोना के 9,756 सक्रिय मामले हैं.

बता दें कि कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र से सामने आया है. महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 2687 मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है. जबकि 259 संक्रमित लोग इलाज के बाद ठीक हुए है. यह भी पढ़े-अमेरिका में कोरोना वायरस का कोहराम, 24 घंटे के भीतर COVID-19 से संक्रमित 2,228 लोगों की मौत

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि लॉकडाउन के बीच मुंबई के बांद्रा इलाके में प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जमा होने के मामले में पुलिस ने विनय दुबे नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया हुआ है. इस शख्स को नवी मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया और मुंबई पुलिस हैंडओवर कर दिया है. विनय दुबे पर बांद्रा में पहुंचने वाली भीड़ को गुमराह करने का आरोप लगा है.