कोरोना वायरस की जद में देश के अधिकतर राज्य, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 236 हुई- अब तक 4 की मौत
कोरोना वायरस ने दी दस्तक (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश के अधिकतर राज्यों में नोवेल कोरना वायरस (कोविड-19) महामारी ने दस्तक दे दी है. इस जानलेवा वायरस (Coronavirus) से देश के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 236 लोग पीड़ित है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मरीजों के संख्या 250 से अधिक पहुंच चुकी है. वहीं संक्रमितों के संपर्क में आने वाले करीब सात लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार देर शाम सभी राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और कोरोना वायरस से निपटने के उपायों पर चर्चा की.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक अभी तक देश में कुल 236 व्यक्ति कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के निवासी भी शामिल है. जबकि देशभर में कुल चार कोरोना पीड़ितो की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में एक-एक मौतें कोरोना के कारण हुई है. वहीं 22 लोग ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. Janta Curfew on Sunday: भारतीय रेलवे का ऐलान, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान बंद रहेगी ट्रेन सेवा

हिमाचल प्रदेश में पहली बार कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं. शुक्रवार को कांगड़ा जिले में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों (एन महिला और एक पुरुष) की पुष्टि हुई है. व्यक्ति कुछ दिन पहले दुबई से आया था और महिला सिंगापुर से आई थी.

राजस्थान में कोरोना वायरस के पांच नये मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक इससे संक्रमित लोगों की संख्या 17 हो गई है. इसमें इतावली दंपत्ति शामिल नहीं है जो कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो गये है. जबकि केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 12 नये मामले दर्ज किये गये जिससे कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 37 हो गई है.

वहीं, मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है. जबलपुर में आज चार लोगों के कोरोनावायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दुबई से आए तीन और जर्मनी से आए एक व्यक्ति में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. तीनों व्यक्ति एक ही परिवार के हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मार्च को ‘‘जनता कर्फ्यू’’ का आह्वान किया है, जिसमें नागरिकों को घातक बीमारी के प्रसार को रोकने के प्रयास में एक दिन के लिए घर पर रहने का अनुरोध किया गया है. कोरोनावायरस से दुनियाभर में अब तक 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इस प्राणघातक वायरस ने भारत में चार लोगों की जान ले ली हैं.