Punjab CM Bhagwant Mann | X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में 7 दिनों की पांच देशों की विदेश यात्रा पूरी करके भारत लौटे हैं. इस दौरे में वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया गए. लेकिन इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक चुटीला तंज कसते हुए कहा कि, "वे ऐसे देशों में जा रहे हैं जहां 10,000 की आबादी है, और उन्हें वहां 'उच्चतम सम्मान' मिल रहा है... यहां भारत में 10,000 लोग तो JCB देखने इकट्ठा हो जाते हैं."

भगवंत मान ने पीएम मोदी की यात्राओं को छोटे और अनजान देशों से जोड़ते हुए चुटकी ली और कहा कि वे शायद 'मैगनीशिया', 'गैल्वेसिया', या 'टार्वेसिया' जैसे देशों में जा रहे हैं, जिनके बारे में कोई जानता तक नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री अपने 140 करोड़ की आबादी वाले देश में टिकते ही नहीं, और अप्रासंगिक देशों में जाकर सम्मान बटोर रहे हैं.

भगवंत मान का पीएम मोदी की विदेशी यात्राओं पर तंज

क्या था मोदी की यात्रा का उद्देश्य?

पीएम मोदी का यह दौरा वास्तव में भारत की विदेश नीति के दक्षिणी गोलार्ध में विस्तार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. आइए, एक नजर डालते हैं इन यात्राओं के ठोस पहलुओं पर:

घाना: निवेश, स्वास्थ्य और रक्षा पर समझौते

पीएम मोदी ने घाना की संसद को संबोधित किया और भारत को "Comprehensive Partnership" स्तर पर ले जाने की बात की. फिनटेक और आयुर्वेद को लेकर एमओयू साइन हुए.

त्रिनिदाद और टोबैगो: डायस्पोरा से जुड़ाव

1999 के बाद किसी भारतीय पीएम का यह पहला दौरा था. मोदी ने छठी पीढ़ी तक OCI कार्ड की मंजूरी दी और 2,000 लैपटॉप्स दान किए. उन्हें देश का "Order of the Republic" सम्मान मिला.

अर्जेंटीना: UPI और दवाइयों में सहयोग

57 सालों में पहली बार किसी भारतीय पीएम की द्विपक्षीय यात्रा थी. भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम (UPI) को अपनाने की रुचि दिखाई गई.

ब्राजील: BRICS शिखर सम्मेलन और ऊर्जा समझौते

रियो डि जनेरियो में BRICS बैठक के दौरान रक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल ढांचे पर चर्चा हुई. मोदी को ब्राजील का "Grand Collar" सम्मान मिला.

नामीबिया: भारत बना पहला देश जिसने UPI को निर्यात किया

नामीबिया ने भारत का UPI सिस्टम अपनाया और पीएम मोदी को "Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis" से सम्मानित किया गया.