नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामलें बढ़ते जा रहे है, जिससे हर तरफ डर का माहौल है. इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार और अधिकांश राज्यों ने कई पाबंदियां लगाई हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अपील पर देशभर में रविवार को 'जनता कर्फ्यू' (Janta Curfew) की तैयारियां की जा रही है. इसके मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी बड़ा फैसला लेते हुए जनता कर्फ्यू के दौरान 22 मार्च को ट्रेन सेवा बंद करने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी. जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जाएंगी. इसके साथ ही सभी उपनगरीय सेवाओं को भी बहुत कम किया जाएगा. Janta Curfew on Sunday: पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचने का दिया मंत्र, बोले ‘जनता खुद पर लगाए कर्फ्यू’
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान चार हजार से अधिक सेवाओं को नहीं चलाया जाएगा. इसमें मेल एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर गाड़ियों के अलावा उपनगरीय सेवाएं भी शामिल हैं. हालांकि इस दौरान कौन सी ट्रेन रद्द की जाएगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
Keeping in view that the demand for rail travel will be vastly reduced during ‘Janata Curfew’ on 22nd March, train services will be regulated.
Let us follow PM @NarendraModi ji’s call and take precautions to prevent the spread of Coronavirus. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/oZdGZhBD92
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 20, 2020
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है. जबकि यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कंबल और बेट-शीट की सुविधा को रोक दिया है. साथ ही ट्रेनों और स्टेशन पर कैटरिंग सेवा नहीं देने का फैसला लिया है.
देश में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप के बीच पीएम मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए देशवासियों को खुद पर कर्फ्यू लगाकर समाजीकरण से बचने की अपील की थी. इसेक तहत प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता-कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा. यह जनता कर्फ्यू, जनता द्वारा जनता के लिए लगाया जाने वाला कर्फ्यू है. पीएम मोदी ने लोगों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है और कहा है कि बाहर न निकलें, ना ही बाजारों, गलियों, सोसायटी में इकट्ठा हों.