नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामलें देश में बह्दते जा रहे है. अब तक जानलेवा कोविड-19 (COVID-19) से कुल 649 लोग संक्रमित हो चुके है. यह आंकड़ा बीतते समय के साथ लगातार बढ़ता चला जा रहा है. इस बीच कई साइबर अपराधी सक्रीय हो गए है. जो कोरोना वायरस से संबंधित एप्लिकेशन होने का दावा कर खतरनाक लिंक शेयर कर रहे है. जिससे लोगों के मोबाइल फोन और कंप्यूटर से डेटा आसानी से चोरी किया जा सके. सरकार ने भी लोगों से ऐसे लिंक से सतर्क रहने की अपील की है.
पीआईबी फैक्ट चेक के एक ट्वीट के अनुसार, कुछ साइबर धोखाधड़ी करने वाले लोग कोरोना वायरस ऐप के नाम पर स्पाईमैक्स, कोरोना लाइव 1.1 आदि के लिंक शेयर कर रहे है. हालांकि यह एक मैलवेयर का लिंक होता है. इसके जरिए साइबर अपराधी किसी के भी मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप से संवेदनशील जानकारी और डेटा चुरा सकते हैं. कोरोना वायरस: रेलवे यात्री डिब्बों को वायरस संक्रमितों के लिए पृथक वार्ड के लिए देने पर कर रहा विचार
Beware of Frauds!
Do not fall for attempts by fraudsters to steal confidential data on phones and computers by circulating malware in the name of #coronavirus.
Let's stay home to #StopTheSpreadOfCorona; observe #21DaysLockdown and stop spread of #FakeNews! pic.twitter.com/6q1rFNaYfy
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 25, 2020
सरकार की ओर से जारी इस चेतावनी में कहा गया है कि कभी-कभी साइबर अपराधी चैरिटी के नाम पर भी पैसे दान दें की मांग करते है. इसलिए आपसे अपील की जाती है कि ऐसे किस भी तरह के लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी अच्छे जांच-पड़ताल जरुर कर लें. और ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचे.
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 649 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 593 सक्रिय मामले हैं. इस घातक बीमारी की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इससे पीड़ित 42 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस महामारी को काबू में करने के लिए देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है.