श्रीनगर. दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र कहे जाने वाले सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) में इंडियन आर्मी (Indian Army) की चौकियों में हिमस्खलन की खबर ने सनसनी मचा दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इसमें भारतीय सेना (Bhartiya Sena) के आठ जवान फंसे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार दोपहर हुए भूस्खलन में इंडियन आर्मी की पट्रोलिंग टीम के जवान बर्फ में फंस गए है. इस खबर के बाद भारतीय सेना हरकत में आ गयी है और अपने जवानों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बताना चाहते है कि हिमस्खलन उत्तरी ग्लेशियर में 18,000 फीट की ऊंचाई वाले जगह पर हुआ है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर में हुए इस घटना के बाद भारतीय सेना ने जवानों की खोज के मद्देनजर तुरंत एक बड़ा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. लेकिन इस ऑपरेशन में बचाए गए जवानों को लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है. यह भी पढ़े-हिमाचल प्रदेश: हिमस्खलन के कारण लापता हुए जवानों का खोज अभियान फिर हुआ शुरू
सियाचिन में हिमस्खलन की चपेट में सैन्य चौकी, 8 जवान फंसे
Army Sources: The avalanche had hit the Army positions in the northern glacier at around 3.30 pm today. #Siachen https://t.co/W1K4mQkPw7
— ANI (@ANI) November 18, 2019
गौर हो कि विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान सियाचिन में तैनात भारतीय जवानों के लिए वहां रहना काफी दिक्कत भरा होता है. मई-जून महीने के गर्मी के मौसम में भी वहां का तापमान -20 से -30 डिग्री तक रहता है. इससे पहले भी कई बार हुए हिमस्खलन में भारतीय सेना के जवानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.