VIDEO: IGI एयरपोर्ट पर हादसा, बारिश के चलते टर्मिनल की छत गिरने से एक शख्स की मौत, मलबे में कई कारें दबीं

दिल्ली-एनसीआर में पहली प्री-मॉनसून बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं. शुक्रवार सुबह तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं. इसके साथ ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई. इस हादसे में कई गाड़ियां छत के नीचे दब गईं. गाड़ियों में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

घटना की सूचना मिलते ही कई फ़ायर इंजिन स्थान पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया. दिल्ली फ़ायर सर्विस के एक अधिकारी ने कहा, "सुबह 5.30 बजे हमें दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली. स्थान पर तीन फ़ायर इंजिन भेज दिए गए हैं."

हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापू ने ट्विटर पर पोस्ट करके लिखा, 'मैं दिल्ली एयरपोर्ट के T1 पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नज़र रख रहा हूं. पहली राहत टीमें स्थान पर काम कर रही हैं. साथ ही, एयरलाइंस को T1 पर प्रभावित यात्रियों की मदद करने की सलाह दी गई है. ज़ख़्मी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. राहत कार्य अभी भी जारी है.'

इस हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें टर्मिनल की भारी छत गाड़ियों पर गिर गई है. कार में बैठे लोग भी इसके नीचे दब गए. उनको बहुत मुश्किल से बचाया गया है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

शुक्रवार सुबह मौसम अचानक बदल गया और तेज़ हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. नोएडा, दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में एक घंटे से ज़्यादा समय तक ज़ोरदार बारिश हुई. इस बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं कई जगहों पर सड़कें भी जलमग्न हो गईं. इस कारण सुबह तक दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियों के पहिए थम गए. तेज़ हवाओं के कारण कई पेड़ टूटने की भी सूचना है.

यह घटना बारिश के मौसम में सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है. दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को तेज़ हवाओं और बारिश से सावधान रहने की ज़रूरत है.