Weather Update: पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, दिल्ली में छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Representational Image | PTI

नई दिल्ली, 4 जनवरी : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में ठंड और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके चलते कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 दिन तक शीत दिवस और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में 3 और 4 जनवरी को देर रात/सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना पहले ही जताई गई थी. वहीं उत्तर प्रदेश में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. विजिबिलिटी भी काफी कम है. कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर 50-100 मीटर रह गई है. यूपी में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी कर दी गई थी. यह भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली से लेकर यूपी, पंजाब तक कल घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, कोल्ड डे की चेतावनी

राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में भी विजिबिलिटी महज 10 मीटर रही. 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है. यहां वायु प्रदूषण का स्तर भी बेहद खराब रिकॉर्ड किया गया. एक्यूआई 300 पार पहुंच गया है.

वहीं, दिल्ली एनसीआर में ठंड के कारण लोग संभल कर निकल रहे हैं. सड़क पर वाहन रेंगते देखे जा सकते हैं. इसका असर हवाई और रेल सेवा पर भी पड़ा है. घने कोहरे की वजह से आईजीआई पर फ्लाइट्स परिचालन प्रभावित हुआ है. आवाजाही और प्रस्थान रोक दिया गया. इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से शुक्रवार को संचालित होने वाली 100 से ज्यादा विमान देरी से रवाना हुईं. रनवे पर लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर विमानों की आवाजाही कराई गई. इससे कई विमानों के संचालन में देरी हुई.

दिल्ली- एनसीआर में भी घना कोहरा छाया हुआ है. गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम पूर्वानुमान में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का संकेत दिया गया है. वहीं शनिवार सुबह बहादुरगढ़ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.