नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में है. कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदानों में भी पारा लुढ़का है. इस बीच घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी कई इलाकों में शून्य तक पहुंच गई. इससे सौ से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से चलीं और यातायात में भारी दिक्कतें आईं. मौसम विभाग ने शनिवार को भी दिल्ली में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी शनिवार को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को भी इन इलाकों में घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया. इसका असर ट्रेनों की आवाजाही के साथ उड़ानों पर भी पड़ा है. नतीजतन रेल और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही है. वहीं ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
घने कोहरे को लेकर IMD का ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 4 जनवरी की रात और सुबह घने कोहरे की संभावना है. यातायात और जनजीवन पर असर पड़ने की आशंका है. हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब इन क्षेत्रों में भी घना कोहरा छाया रहेगा.
बता दें कि ऑरेंज अलर्ट एक प्रकार की चेतावनी है जिसे मौसम विभाग किसी गंभीर मौसम स्थिति के लिए जारी करता है. इसका मतलब है कि स्थिति गंभीर है और जनता को सतर्क रहने और तैयारी करने की जरूरत है. दृश्यता में कमी से सड़क हादसों का खतरा बढ़ सकता है.
बनी रहेगी कोल्ड डे की स्थिति
Daily Weather Briefing English (03.01.2025)
YouTube : https://t.co/8vXtZ4CAxI
Facebook : https://t.co/frPnTwRpfR#weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/GQbJmXDChU
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 3, 2025
मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ स्थानों में अगले 2 दिनों के दौरान घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभवना है. कश्मीर से लेकर हिमाचल में भी पारा लगातार गिर रहा है. बर्फबारी और शीतलहर ने ठंड को और ज्यादा कठोर बना दिया है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में मौजूदा समय में चल रही ठंडी और स्थिर हवाओं के कारण कोहरा और ठंड बढ़ रही है. अगले कुछ दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रह सकती है. अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है.












QuickLY

