![Delhi Fog: दिल्ली में घने कोहरे का कहर, ट्रेन और विमाने लेट, यात्री परेशान (Watch Video) Delhi Fog: दिल्ली में घने कोहरे का कहर, ट्रेन और विमाने लेट, यात्री परेशान (Watch Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/126-132-1-19-380x214.jpg)
Delhi Fog: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड और शीतलहर के बीच घने कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे यातायात में भारी परेशानी हो रही है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. कम विजिबिलिटी के चलते पायलटों को उड़ान भरने और लैंडिंग में समस्याएं आ रही हैं, जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं.
कोहरे के चलते ट्रेन और विमाने लेट
घने कोहरे का असर विमान के साथ ही ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. जिससे दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलने वाली 9 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. जिससे यात्री को यात्रा करने में परेशान होना पड़ रहा है. यह भी पढ़े: Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट की आशंका
दिल्ली में कोहरे का कहर:
#WATCH | Delhi: Several flights at the Indira Gandhi International
Airport are delayed due to foggy weather pic.twitter.com/5IjxSFhUEs
— ANI (@ANI) January 22, 2025
दिल्ली में छाया घना कोहरा
#WATCH | Delhi: A thin layer of fog covers the National Capital.
As per the IMD, the minimum temperature for today is 11°C with a forecast of moderate fog.
(Visuals from ITO) pic.twitter.com/QdgLj68TUo
— ANI (@ANI) January 22, 2025
मौसम विभाग ने बताया कि कोहरा अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है, जिससे दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगा. सभी यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले अपनी यात्रा की योजना बनाएं और संबंधित विभागों से ट्रेनों और फ्लाइट्स के बारे में जानकारी प्राप्त करें. ताकि घरों से निकलें.
आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली और एनसीआर में तेज बारिश हो सकती है, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है। बारिश के साथ शीतलहर का असर राजधानी में देखने को मिल सकता है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी, और ठंड में राहत मिलने की बजाय शीतलहर की स्थिति और बढ़ सकती है। राजधानी के लोग अधिक गर्म कपड़े पहनने और बारिश से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.