7th Pay Commission: देश भर के पेंशनभोगियों के लिए एक अच्छी खबर है. रक्षा मंत्रालय ने फैमिली पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. रक्षा मंत्रालय ने रक्षा क्षेत्र में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों की फैमिली पेंशन की रकम को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कि सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के मुताबिक पेंशन की सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही अब उन कर्मचारियों की फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा बढ़ जाएगी जो रक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. इस हफ्ते सरकारी कर्मचारियों के लिए हुई ये बड़ी घोषणाएं, सैलरी में हुआ बंपर इजाफा, जानिए डिटेल्स.
रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार सातवें वेतन आयोग के तहत सरकारी सेवा में लगे उच्चतम पेंशन भुगतान को संशोधित किया गया है. इसे संशोधित कर 2,50,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है. इसका मतलब है कि पेंशनर्स के परिवारों को 2.5 लाख रुपये तक की अधिकतम पेंशन मिल सकेगी. अब रक्षा क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों के बच्चों या आश्रितों को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक बढ़ी हुई फैमिली पेंशन मिलेगी.
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में आगे कहा कि 29 अक्टूबर 2021 के आदेश को 1 जनवरी 2016 से लागू किया गया है. इस संशोधन का लाभ उन बच्चों को मिलेगा, जिनके माता-पिता दोनों रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी हैं.
अगर किसी एक परिवार में बच्चों के माता-पिता दोनों केंद्रीय कर्मचारी हैं तो उन्हें हर महीने 1.25 लाख रुपए की फैमिली पेंशन दी जाएगी. इसके अलावा कुछ मामलों में 2.5 लाख का वेतन का 30 फीसदी यानी कि 75000 रुपए की राशि बच्चों को फैमिली पेंशन के तौर पर दी जाएगी.