OICL Assistant Vacancy 2025: द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी ने निकाली बंपर भर्ती, ₹50,000 तक मिल सकती है सैलरी; जानें कैसे करें आवेदन?
RRB Paramedical Recruitment 2025

Oriental Insurance Bharti 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बीमा क्षेत्र में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिस्टेंट (क्लास-III) के 500 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 17 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. यह वैकेंसी नियमित पदों के साथ-साथ बैकलॉग के लिए भी निकाली गई है. इन पदों के लिए विस्तृत योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण, फीस और राज्यवार सीटों की जानकारी 1 अगस्त 2025 की शाम 6:30 बजे OICL की आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

लेकिन इतना तय है कि यह भर्ती ग्रेजुएट या इंटर पास युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढें: राजस्थान : ‘ग्राम रक्षक’ स्वयंसेवकों की भर्ती करेगी पुलिस

कैसे करें आवेदन?

1. सबसे पहले orientalinsurance.org वेबसाइट पर जाएं.

2. Careers Section में जाकर OICL Assistants Registration पर क्लिक करें.

3. अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.

4. मांगी गई सारी जानकारी भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें.

5. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी.

कब होंगे एग्जाम?

OICL असिस्टेंट भर्ती के लिए TIER-I परीक्षा 7 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि TIER-II एग्जाम की संभावित तारीख 28 अक्टूबर 2025 है. इसके बाद क्षेत्रीय भाषा परीक्षा का शेड्यूल भी जल्द वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा.

मिल सकती है इतनी सैलरी

अगर आप इस पोस्ट पर चयनित होते हैं तो आपको लगभग ₹50,000 महीना वेतन मिलेगा. यह वेतन ग्रेड-पे और अन्य सरकारी भत्तों के साथ होगा. ऐसे में यह भर्ती न केवल सुरक्षित भविष्य की ओर एक कदम है, बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत कर सकती है.

इच्छुक युवाओं के लिए सलाह

अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो समय रहते रजिस्ट्रेशन कर लें और अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दें. चूंकि यह देशभर के युवाओं के लिए एक बड़ी भर्ती है, इसलिए प्रतियोगिता भी जबरदस्त होगी. लेकिन मेहनत और सही रणनीति से इसे आसानी से क्रैक किया जा सकता है.