Tamannaah Bhatia Breaks Silence on Dating Rumours: तमन्ना भाटिया, जो देश की सबसे लोकप्रिय और बहुभाषी अभिनेत्रियों में से एक हैं, का नाम वर्षों से कई मशहूर हस्तियों के साथ अफेयर जोड़ा जाता रहा है. लेकिन अब अभिनेत्री ने इन अफवाहों पर खुलकर अपनी बात रखी है. हाल ही में द लल्लनटॉप के साथ एक बेबाक बातचीत में 'बाहुबली' फेम तमन्ना भाटिया ने उन अजीब और लगातार चलती आ रही अफवाहों पर जवाब दिया, जो उनकी बढ़ती शोहरत के साथ-साथ बढ़ती गईं, खासकर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से जुड़े रिश्तों की खबरें. डिसलोकेटेड कंधे के साथ बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस वोक्स ने क्यों नहीं किया रनर का इस्तेमाल? जानिए इसके पीछे क्या हैं वजह
विराट कोहली संग डेटिंग की अफवाहों पर बोलीं तमन्ना:
View this post on Instagram
भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के साथ अपने कथित रिश्ते पर बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने कहा कि यह अफवाह उनके लिए न सिर्फ अजीब बल्कि निराशाजनक भी रही. दरअसल, दोनों एक दशक पहले एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान एक साथ नजर आए थे, और उसी शूट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की अटकलें लगाई जाने लगीं. लेकिन अब तमन्ना ने पूरी सच्चाई सबके सामने रख दी है. उन्होंने कहा, “मुझे बहुत बुरा लगता है क्योंकि मैं उनसे बस एक ही दिन मिली थी. शूट के बाद ना मैंने उनसे बात की, ना कभी दोबारा मिली.” उनका यह बयान सालों से चल रही अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा देता है.
अब्दुल रज्जाक संग शादी की अफवाह पर दिया मजेदार जवाब:
एक और अफवाह जो इंटरनेट पर काफी चर्चित रही, वह थी पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से तमन्ना की गुपचुप शादी की। दरअसल, एक बार दोनों को एक ज्वेलरी शॉप में साथ देखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते की खबरें उड़ने लगीं. इस पर हँसते हुए तमन्ना ने कहा, “मज़ाक मज़ाक में अब्दुल रज्जाक! इंटरनेट एक मज़ेदार जगह है.”
बेबुनियाद लिंकअप्स पर खुलकर बोलीं तमन्ना:
तमन्ना ने माना कि इन झूठी अफवाहों की वजह से उन्हें कई बार असहजता का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा, “ये बहुत अजीब होता है. जब आपका किसी से कोई वास्ता ही नहीं होता और लोग कहानियाँ बना लेते हैं. लेकिन आप कुछ कर नहीं सकते. वक्त लगता है, लेकिन आप मान लेते हैं कि आप इसे कंट्रोल नहीं कर सकते. जिसे जो सोचना है, वो वही सोचेगा. आप सबको बैठाकर समझा नहीं सकते.”
आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं तमन्ना:
‘जेलर’, ‘अरनमणि 4’ और ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों से पहचान बना चुकीं तमन्ना भाटिया अफवाहों से दूर अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. हाल ही में वो तेलुगु फिल्म ‘ओडेला 2’ और फिल्म ‘रेड 2’ के गाने ‘नशा’ में नजर आई थीं. साल 2026 के लिए उनकी झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'रेंजर', रोहित शेट्टी के साथ एक अनटाइटल्ड एक्शन फिल्म और ‘Vvan: Force of the Forest’ शामिल हैं. तमन्ना अब इन सभी अफवाहों को "फिक्शन" कहकर नकार चुकी हैं और पूरी तरह अपने काम पर फोकस कर रही हैं.













QuickLY