ED कार्यालय के बाहर रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटी एस तुलसी ने कहा कि, "किसी भी जांच का पहला सिद्धांत उसे गोपनीय रखना है. लेकिन ईडी यहां जानकारी लीक कर रहा है क्योंकि उन्हें पता है कि उनके पास जांच करने के लिए कुछ नहीं है. वे लोगों का नाम केवल बुरा बनाने के लिए बुला रहे हैं."
Money laundering case: Robert Vadra's lawyer KTS Tulsi outside ED office says, "First principle of any investigation is that it's confidential.But ED here is leaking information as they know they've nothing to be investigated.They are calling people only to bring bad name to them pic.twitter.com/o32WygoI2e— ANI (@ANI) February 7, 2019
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया हमला, कहा- मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं, नरेंद्र मोदी जी मेरे साथ मंच पर 10 मिनट तक डिबेट करें. वह डरे हुएं है, वह 'डरपोक' व्यक्ति है.
#WATCH Rahul Gandhi: I challenge the BJP, let Narendra Modi ji debate with me for 10 minutes on stage. He is scared, he is a 'darpok' person. pic.twitter.com/tjr1qkPI5l— ANI (@ANI) February 7, 2019
नोएडा के सेक्टर -12 के मेट्रो अस्पताल में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
A fire breaks out in Metro Hospital in Noida's sector-12. Fire tenders rushed to the spot. pic.twitter.com/0foZLLHN3W— ANI UP (@ANINewsUP) February 7, 2019
यूपी बजट 2019: ग्रामीण क्षेत्रों में गौ-पालकों के रखरखाव के लिए 247.60 करोड़ रुपये और शहरी क्षेत्रों में 'कान्हा गौशाला और बिसाहड़ा पशु आश्रम' के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
UP Budget 2019: Rs 247.60 crore has been allocated for the maintenance of cow -shelters in rural areas and Rs 200 crore allocated for 'Kanha Gaushala and Besahara Pashu Ashram' in urban areas pic.twitter.com/3eC22lnmAP— ANI UP (@ANINewsUP) February 7, 2019
कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पहुंचे.
Delhi: Karti Chidambaram arrives at the Enforcement Directorate office to appear in connection with INX Media case pic.twitter.com/ihQSOVZL7Y— ANI (@ANI) February 7, 2019
जम्मू और कश्मीर में आज बर्फबारी के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों और घाटी क्षेत्रों में बारिश और भारी हिमपात होगा. वहीं हिमाचल प्रदेश और मनाली के क्षेत्रों में भीषण शीतलहर का क्रम जारी है. मौसम के बदले रूख से उत्तर भारत में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.
Jammu & Kashmir's Srinagar receives fresh snowfall pic.twitter.com/U4pyqxD5rF— ANI (@ANI) February 7, 2019
Visuals of fresh snowfall from Manali, Himachal Pradesh. pic.twitter.com/U7ThXDJzDv— ANI (@ANI) February 7, 2019
लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राजेंद्र नागर के नवयुग कन्या विद्यालय में निरीक्षण किया.
Lucknow: Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Dinesh Sharma conducts surprise inspection at Navyug Kanya Vidyalaya in Rajendra Nagar as high school and intermediate examinations of the UP Board begin today. pic.twitter.com/zJA4SVAJMR— ANI UP (@ANINewsUP) February 7, 2019
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आज अपना तीसरा बजट पेश करेगी. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले माना जा रहा है कि योगी सरकार इस बार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल गुरुवार को बजट पेश करेंगे. इस बार का बजट पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद फिर विधानसभा में 11 बजे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे.
वहीं, उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. पिछले साल कॉपी और चीटिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद इस बार फिर परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इससे पहले भी यूपी सरकार ने प्रदेश में पढ़ाई के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कई कार्य किए हैं. आपको बता दें कि इस योगी सरकार ने कुछ ऐसे अहम कदम उठाए हैं...
1- इस बार उत्तर पुस्तिकाओं में बदलाव होने से बचने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर बनाया गया है. जिससे पूरी प्रोसेस पर नजर रखी जाएगी.
2- इस बार फिर योगी सरकार ने समय पर परीक्षाएं और नतीजे जारी करने का फैसला किया है. इस नतीजों का कारण यह है कि 12वीं के बाद पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को कहीं एडमिशन लेने में दिक्कत ना हो. इस बार भी परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जा रहा है और परीक्षा के रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.
3- योगी सरकार ने नकल पर लगाम लगाने के लिए कई नीतियां बनाई है. पिछले साल भी नकल पर नकल की वजह से 10 लाख परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी. इस वजह से इस बार भी नकल के डर से कम लोगों ने आवेदन किया है. इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 9 लाख की कमी हुई है.
4- हर बोर्ड परीक्षा में एक विषय थर्ड लैंग्वेज का भी रखा जाता है. हालांकि अब इन भाषाओं में विदेशी भाषाओं को जोड़ने की बात भी सामने आ रही है. इससे यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी अब विदेशी भाषाओं की पढ़ाई कर सकेंगे.
5- योगी सरकार का कहना है कि इस बार यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र नजदीक होंगे ताकि विद्यार्थियों को दिक्कत ना हो. इसलिए अब सरकार की नई नीति के अनुसार उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र 20 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं होगा.
6- यूपी बोर्ड ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए एनसीईआरटी कोर्स लागू करने की योजना भी बनाई है.