Nigeria Flood News: नाइजीरिया में कुदरत ने बरपाया कहर! बारिश और बाढ़ से 151 लोगों की मौत, 3 हजार से ज्यादा लोग हुए बेघर
Photo- @Earth42morrow/X

Nigeria Flood News: उत्तर-मध्य नाइजीरिया के मोक्वा कस्बे में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है. शुक्रवार सुबह हुई जोरदार बारिश के बाद आई बाढ़ ने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया, जिसमें अब तक 151 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. यह दर्दनाक जानकारी नाइजर राज्य आपात एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहिम औदु हुसैनी ने दी. हुसैनी के मुताबिक, नाइजीरिया की राजधानी अबुजा से लगभग 300 किलोमीटर पश्चिम में स्थित यह कस्बा मुख्य रूप से व्यावसायिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है. लेकिन शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया और तेज बारिश ने देखते ही देखते पूरे कस्बे को बाढ़ में बदल दिया.

बाढ़ की चपेट में आकर मोक्वा के कम से कम 500 घर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कई घरों की छतें तक पानी में डूब गईं और लोग कमर तक पानी में फंसे नजर आए.

ये भी पढें: अमेरिका में 5 लाख प्रवासियों पर मंडराया खतरा, ट्रंप को US सुप्रीम कोर्ट से मिली छूट

बाढ़ में अब तक 151 लोगों की मौत

अचानक आई बाढ़ ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली

3,000 से ज्यादा लोग बेघर

हुसैनी ने बताया कि इस बाढ़ से 3,000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, लेकिन भारी बारिश और जलभराव के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

बाढ़ की वजह से बिजली और संचार व्यवस्था भी प्रभावित हुई है, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है.

अभी और बारिश होने की संभावना

अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित इलाकों में अभी और बारिश होने की संभावना है, ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की गई है.