
Pune Loot Video: पुणे के वारजे इलाके से लूट की एक घटना सामने आई है. यहां बीती रात करीब 8:30 बजे लुटेरों ने एक 53 वर्षीय निरंजन माने नामक व्यक्ति को मंदिर से दर्शन घर लौटते समय बाइक सवार दो लुटेरों ने लूटकर फरार हो गए. पीड़ित का आरोप है कि जब वह स्थानीय पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज करने पहुंचा, तो शिफ्ट चेंज की बात कहकर उसकी शिकायत दर्ज करने में लेट किया गया. जिसे उन्हें परेशान होना पड़ा.
लूटेरे CCTV में कैद
पीड़ित के अनुसार, वह मंदिर से दर्शन करके घर लौट रहा था. इस बीच, बाइक पर सवार होकर दो लोग उसे कावेरी होटल लेन के पास, माई मंगेशकर अस्पताल के पास रोककर धमकाने लगे. उसके पास करीब 11 हजार रुपये थे, जिन्हें लूटकर वे फरार हो गए. वारदात के बाद CCTV वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे बाइक पर सवार होकर पीड़ित का पीछा करते हुए उसके पास पहुंचते हैं, फिर चाकू दिखाकर पैसे लूट लेते हैं. यह भी पढ़े: Ujjain ATM Loot Video: एमपी के उज्जैन में लेडीज ड्रेस पहनकर ATM में घुसे बदमाश, लूटपाट करने से पहले ही सायरन बजते ही भागना पडा, देखें वीडियो
पुणे में लूटेरों ने शख्स को लूटा
A 53-year-old man, Niranjan Mane, was robbed near Warje on Monday night around 8:30 PM while returning home after visiting Ganpati Matha. Two bike-borne miscreants followed him and intercepted him near Kaveri Hotel Lane, close to Mai Mangeshkar Hospital. The accused threatened… pic.twitter.com/PdWdkAG3jy
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) February 11, 2025
लूट की घटना को लेकर सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है और जल्द कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने मामले में लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और CCTV की मदद से उनकी तलाश में जुट गई है. फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.