Pune Metro Revenue Update: पुणे मेट्रो का नया रिकॉर्ड, मई महीने में 47.62 लाख यात्रियों ने की यात्रा, कमाए ₹7.72 करोड़; पिछले 3 महीनों में सबसे ज्यादा राजस्व
(Photo Credits ANI)

Pune Metro Revenue Update: मुंबई के बाद पुणे में मेट्रो से सबसे ज्यादा लोग यात्रा कर रहे हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आकंडे  बता रहे हैं. पुणे में मेट्रो से यात्रा की बात करें तो मई महीने में 47.62 लाख यात्रियों ने मेट्रो से यात्रा की, जिससे पुणे मेट्रो ने ₹7.72 करोड़ कमाए. यह पिछले 3 महीनों में सबसे ज्यादा राजस्व है जो पुणे मेट्रो के खजाने में जमा हुआ है. यात्रियों की संख्या को देखकर यह स्पष्ट होता है कि मुंबई के बाद पुणे में लोग मेट्रो से सफर करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

PCMC से स्वारगेट के बीच सिर्फ इतने करोड़ रूपये  की कमाई की

पुणे मेट्रो के आकंड़ों के अनुसार मई महीने में, PCMC से स्वारगेट (पर्पल लाइन) के बीच 21.46 लाख यात्रियों ने मेट्रो से यात्रा की, जिससे पुणे मेट्रो ने ₹3.64 करोड़ की कमाई की. वहीं, रामवाड़ी से वानज़ (अक्वा लाइन) के बीच 26.15 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जिससे पुणे मेट्रो ने ₹4.07 करोड़ की कमाई की. यह भी पढ़े: Pune Metro Daily Pass: लोगों के लिए खुशखबर! पुणे मेट्रो ने दिया यात्रियों को ऑफर, 100 रूपए के पास में दिन भर करें अनलिमिटेड सफर

जनवरी में भी यात्री बढे

जनवरी से मई के बीच पुणे मेट्रो से यात्रा को लेकर लगातार वृद्धि देखी गई. जनवरी में 49.64 लाख यात्रियों के साथ अब तक का सबसे अधिक राइडर और ₹7.78 करोड़ राजस्व था. वहीं फरवरी में यात्री संख्या घटकर 43.07 लाख और राजस्व ₹6.71 करोड़ रहा.

मार्च और अप्रैल महीने से यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी

मार्च और अप्रैल के महीनों की बात करें तो यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी और 44.81 लाख से बढ़कर 46.59 लाख हुई, जो राजस्व ₹7.01 करोड़ था, वह बढ़कर ₹7.47 करोड़ हो गया.