24 Dec, 00:00 (IST)

कोरोना वायरस के केरल में बुधवार को 6,169 नए मामले पाए गए, केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि राज्य में 61,437 नमूनों की जांच में 6,169 लोग संक्रमित पाए गए. उन्होंने कहा राज्य में 62,803 सक्रिय मामले हैं, जबकि और 4,808 लोग ठीक हुए हैं. कुल 6,55,644 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

23 Dec, 23:51 (IST)

कोरोना के पश्चिम बंगाल में आज 1628 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 34 मरीजों मौत हुई हैं.

23 Dec, 22:31 (IST)

किसान की जान के सामने जुमले देने वाली बीजेपी सरकार का अहंकार ध्वस्त होकर रहेगा.

23 Dec, 22:11 (IST)

केंद्र सरकार ने कोयला आयात निगरानी प्रणाली CIMS लागू कर दिया हैं. जो 2 फरवरी से प्रभावी होगा

23 Dec, 21:36 (IST)

कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि सरकार जितना हठ दिखाएगी उनका आंदोलन उतना ही तेज होगा.

23 Dec, 21:34 (IST)

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने लोगों से विनती करते हुए कहा कि पिछले 10 महीनों में अलग-अलग त्योहार आए जिसमें महाराष्ट्र की जनता ने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया. हम लोगों से विनती करते हैं कि जिस तरह से अंबेडकर जयंती और अन्य त्योहार आप लोगों ने मनाए हैं, इसी तरह कोविड-19 से बचाव में मदद करें.

23 Dec, 21:04 (IST)

कोरोना के कर्नाटक में आज 958 नए केस पाए गए. वहीं 9 लोगों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 1206 लोग ठीक हुए हैं.

23 Dec, 20:59 (IST)

महाराष्ट्र की पुणे सिटी पुलिस ने 31 दिसंबर को एल्गर परिषद कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

23 Dec, 20:11 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में आज 3913 नए केस पाए गए. वही इस महामारी से 93 मरीजों की जाना भी गई हैं.

23 Dec, 19:46 (IST)

आज दिल्ली में 871 COVID19 मामले, 1,585 रिकवर और 18 मौतें रिपोर्ट हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 6,19,618 है जिनमें 6,01,268 रिकवर, 8,003 सक्रिय मामले और 10,347 मौतें शामिल हैं: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग

Load More

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को करीब एक महीना होने वाला है. आज इस विरोध प्रदर्शन का 28वां दिन है, परंतु अब तब ना ही सरकार और ना ही किसानों के अपने कदम पीछे लिए हैं. किसानों का कहना है कि सरकार इस कानून को वापस ले. किसान संगठन आज केंद्र सरकार की ओर से बातचीत के लिए भेजी गई चिट्ठी पर फैसला लेंगे. बीते दिन सहमति न होने के कारण आज सुबह 11 बजे सिंघु बॉर्डर पर एक बार फिर से बैठक होगी. अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी है और यह भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है.

वहीं जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों का गुपकर गठबंधन कुल 280 में से करीब 260 सीटों के परिणाम आने तक 100 से ज्यादा सीटों पर जीत चुका है जबकी बीजेपी 74 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अब तक 43 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. कांग्रेस को 21 सीटें ही मिल पाई हैं. आइल अलावा वोटों की गिनती से पहले प्रशासन ने नईम अख्तर, सरताज मदनी, नीर मंसूर और हिलाल अहमद लोन सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बात करें देश में मौसम की तो राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभग का कहना है कि दिल्ली में अगले चार दिनों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही राजस्थान के कई हिस्सों में रात के तापमान में मामूली इजाफा हुआ है. हरियाणा और पंजाब में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि जम्मू कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. आईएमडी ने अगले 24 घंटे में शीत लहर और गंभीर शीत लहर की आशंका व्यक्त की है.