24 Dec, 00:00 (IST)

कोरोना वायरस के केरल में बुधवार को 6,169 नए मामले पाए गए, केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि राज्य में 61,437 नमूनों की जांच में 6,169 लोग संक्रमित पाए गए. उन्होंने कहा राज्य में 62,803 सक्रिय मामले हैं, जबकि और 4,808 लोग ठीक हुए हैं. कुल 6,55,644 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

24 Dec, 00:00 (IST)

कोरोना वायरस के केरल में बुधवार को 6,169 नए मामले पाए गए, केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि राज्य में 61,437 नमूनों की जांच में 6,169 लोग संक्रमित पाए गए. उन्होंने कहा राज्य में 62,803 सक्रिय मामले हैं, जबकि और 4,808 लोग ठीक हुए हैं. कुल 6,55,644 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

23 Dec, 23:51 (IST)

कोरोना के पश्चिम बंगाल में आज 1628 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 34 मरीजों मौत हुई हैं.

23 Dec, 22:31 (IST)

किसान की जान के सामने जुमले देने वाली बीजेपी सरकार का अहंकार ध्वस्त होकर रहेगा.

23 Dec, 22:11 (IST)

केंद्र सरकार ने कोयला आयात निगरानी प्रणाली CIMS लागू कर दिया हैं. जो 2 फरवरी से प्रभावी होगा

23 Dec, 22:11 (IST)

केंद्र सरकार ने कोयला आयात निगरानी प्रणाली CIMS लागू कर दिया हैं. जो 2 फरवरी से प्रभावी होगा

23 Dec, 21:36 (IST)

कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि सरकार जितना हठ दिखाएगी उनका आंदोलन उतना ही तेज होगा.

23 Dec, 21:34 (IST)

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने लोगों से विनती करते हुए कहा कि पिछले 10 महीनों में अलग-अलग त्योहार आए जिसमें महाराष्ट्र की जनता ने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया. हम लोगों से विनती करते हैं कि जिस तरह से अंबेडकर जयंती और अन्य त्योहार आप लोगों ने मनाए हैं, इसी तरह कोविड-19 से बचाव में मदद करें.

23 Dec, 21:04 (IST)
mainEntityOfPage" content="https://hindi.latestly.com/india/23rd-december-2020-breaking-news-live-in-hindi-749380.html">
23 Dec, 21:34 (IST)

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने लोगों से विनती करते हुए कहा कि पिछले 10 महीनों में अलग-अलग त्योहार आए जिसमें महाराष्ट्र की जनता ने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया. हम लोगों से विनती करते हैं कि जिस तरह से अंबेडकर जयंती और अन्य त्योहार आप लोगों ने मनाए हैं, इसी तरह कोविड-19 से बचाव में मदद करें.

23 Dec, 21:04 (IST)

कोरोना के कर्नाटक में आज 958 नए केस पाए गए. वहीं 9 लोगों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 1206 लोग ठीक हुए हैं.

23 Dec, 20:59 (IST)

महाराष्ट्र की पुणे सिटी पुलिस ने 31 दिसंबर को एल्गर परिषद कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

23 Dec, 20:11 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में आज 3913 नए केस पाए गए. वही इस महामारी से 93 मरीजों की जाना भी गई हैं.

="10" height="10">