
झांसी, उत्तर प्रदेश: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के झांसी में एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो रिक्शा में 19 सवारियों को बिठाया था. अब इसी झांसी के बीकेडी चौक से एक और ऐसा ही वीडियो सामने आया हैं. इस ऑटो रिक्शा में ऑटो चालक ने करीब 14 स्कूली बच्चों को ऑटो में बिठाया है.
इस दौरान इस ऑटो चालक को जब रोका गया और बच्चों को नीचे उतारा गया तो इस ऑटो से 14 बच्चे बाहर निकले, जिसको देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. ऑटो चालक अपनी ही नहीं इन बच्चों की भी जान खतरे में डाल रहा था. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @localtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video: गजब है! ऑटो में 19 सवारियों को चालक ने बैठाया, पुलिस भी देखकर हुई हैरान, कार्रवाई कर जब्त किया गया वाहन, झांसी का वीडियो आया सामने
ऑटोरिक्शा में 14 बच्चों को बैठाया
traffic police officer in Jhansi,Uttar Pradesh, was taken aback upon discovering 14 schoolchildren crammed into a single autorickshaw.The incident, highlighting serious safety concerns, Authorities have issued a challan against the driver for violating traffic regulation.#jhansi pic.twitter.com/2iCC4mlo6v
— LocalTak™ (@localtak) March 21, 2025
ऑटो में सवार थे 14 बच्चे
इस ऑटो रिक्शा को जब ट्रैफिक पुलिस रोकती है और बच्चों को बाहर निकलने के लिए कहती है तो एक एक करके बच्चे बाहर निकलते है. इस ऑटो में 14 बच्चे सवार थे. एक छोटे से ऑटो में इतने लोग बैठने के कारण पुलिस भी हैरान हो गई.
ऑटो रिक्शा पर जुर्माने की कार्रवाई
इस मामले में ऑटो रिक्शा चालक की लापरवाही देखी जा सकती है. जो इतने बच्चों को एक छोटे से ऑटो में बैठा रहा है और उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. बताया जा रहा है की इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है.