
Crowd at New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार रात कई ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई. प्लेटफार्म नंबर 12 और 13 पर हजारों यात्री ट्रेन लेट होने के कारण इकट्ठा हो गए, जिससे अफरातफरी की स्थिति बन गई. चूंकि इन प्लेटफार्मों से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रवाना होती हैं, इसलिए स्थिति और बिगड़ गई. हालांकि, रेलवे मंत्रालय और सुरक्षा बलों ने स्थिति को संभाल लिया और किसी भी तरह की भगदड़ जैसी घटना होने से इनकार किया.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार, प्लेटफार्मों पर अनारक्षित यात्रियों के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन किया गया और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढें: NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ मामले में कार्रवाई, DRM सुखविंदर सिंह का ट्रांसफर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़
VIDEO | Delhi: Heavy rush at New Delhi Railway Station. Visuals from platform numbers 12 and 13.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TNBBJhHtiP
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2025
भगदड़ जैसी स्थिति नहीं
New Delhi: Delays in multiple trains led to heavy congestion at platforms 12 and 13 of New Delhi Railway Station. Senior RPF officials and Delhi Police managed the situation, ensuring crowd control. The Railway Ministry confirmed no stampede occurred, and protocols for unreserved… pic.twitter.com/AfYF4E3lxj
— IANS (@ians_india) March 23, 2025
सरकार की भीड़ नियंत्रण नीति पर सवाल
अब सवाल यह उठता है कि रेलवे भीड़ नियंत्रण के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाता? कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए चिंता जाहिर की कि अगर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख स्थानों पर भीड़ नियंत्रण एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है. क्या रेलवे आने वाले दिनों में इसे लेकर कोई नई योजना बनाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा.