वेनेजुएला संकट: Delcy Rodriguez बनीं अंतरिम राष्ट्रपति, निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सौंपा कार्यभार
डेल्सी रोड्रिग्ज (Photo Credits: X/@HipotesisPoder)

काराकास/वाशिंगटन: वेनेजुएला (Venezuela) में जारी भीषण राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, वहां के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज (Delcy Rodriguez) को देश का अंतरिम राष्ट्रपति (Interim President) नियुक्त किया है. यह कदम अमेरिकी सेना (US Army) द्वारा राजधानी काराकास (Caracas) पर हमला करने और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (President Nicolas Maduro) व उनकी पत्नी सीलिया फ्लोर्स (Celia Flores) को हिरासत में लेने के ठीक एक दिन बाद उठाया गया है. अदालत ने कहा कि देश की संप्रभुता और प्रशासनिक स्थिरता की रक्षा के लिए यह निर्णय अनिवार्य था. यह भी पढ़ें: Venezuela Crisis: मादुरो की गिरफ्तारी पर छिड़ा राजनीतिक घमासान, न्यूयॉर्क के मेयर जोहराम ममदानी ने ट्रंप सरकार की कार्रवाई को बताया अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

सुप्रीम कोर्ट का फैसला और 'जबरन अनुपस्थिति'

वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक चैंबर ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति मादुरो की 'जबरन अनुपस्थिति' (Forced Absence) के कारण रोड्रिग्ज तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगी. कोर्ट ने कहा कि उनका मुख्य कार्य राष्ट्र की व्यापक रक्षा और सरकारी कामकाज की निरंतरता सुनिश्चित करना होगा.

अदालत अब इस बात पर विचार कर रही है कि मौजूदा स्थिति में राज्य की रक्षा और संप्रभुता के लिए कौन सा कानूनी ढांचा सबसे अधिक उपयुक्त होगा.

कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज?

56 वर्षीय डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की राजनीति का एक बेहद शक्तिशाली चेहरा हैं. उन्हें निकोलस मादुरो की सबसे भरोसेमंद सहयोगी माना जाता है.

  • अनुभव: वह उपराष्ट्रपति होने के साथ-साथ वित्त मंत्री और तेल मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं.
  • पृष्ठभूमि: वह वामपंथी गुरिल्ला नेता जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज की बेटी हैं और उन्होंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ वेनेजुएला से कानून की डिग्री ली है.
  • 'टाइगर' का खिताब: मादुरो अक्सर उन्हें उनके आक्रामक और निडर स्वभाव के कारण 'टाइगर' कहकर संबोधित करते रहे हैं.

अमेरिका का रुख और रोड्रिग्ज का पलटवार

रोड्रिग्ज की नियुक्ति पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने फिलहाल रोड्रिग्ज को उनके पद पर रहने दिया है क्योंकि वह वेनेजुएला को फिर से महान बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को तैयार हैं.

हालांकि, डेल्सी रोड्रिग्ज ने ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज करते हुए अमेरिका पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा: 'इस तथाकथित तख्तापलट का उद्देश्य हमारे ऊर्जा, खनिज और प्राकृतिक संसाधनों को जब्त करना है। इस देश में केवल एक ही राष्ट्रपति है और उनका नाम निकोलस मादुरो है.' यह भी पढ़ें: Venezuela US Conflict: वेनेजुएला में अमेरिकी बमबारी में 40 नागरिक और सैन्यकर्मियों की मौत, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो गिरफ्तार

भविष्य की अनिश्चितता

भले ही सुप्रीम कोर्ट ने रोड्रिग्ज को जिम्मेदारी सौंप दी है, लेकिन वेनेजुएला में स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है. एक तरफ जहां अमेरिका मादुरो पर न्यूयॉर्क में मुकदमा चलाने की तैयारी कर रहा है, वहीं वेनेजुएला के भीतर रोड्रिग्ज और मादुरो के समर्थक इस पूरी कार्रवाई को एक 'विदेशी आक्रमण' बता रहे हैं. तेल समृद्ध इस देश में सत्ता का भविष्य अब कूटनीतिक और सैन्य संघर्षों के बीच फंसा हुआ नजर आ रहा है.