
Muzaffarpur Shocker: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के कहने पर अपने ही ससुर की जहर देकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है. सोमवार को मृतक के बेटे समेत गांव के कई लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
मृतक के बेटे पंकज कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी सोनी कुमारी का गांव के ही राणा पासवान नाम के युवक से प्रेम संबंध था. राणा दबंग परिवार से ताल्लुक रखता है और उसने कई बार पंकज और उनके पिता को धमकाया था.
ये भी पढें: Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना हाजत में आरोपी ने आत्महत्या की, थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित
आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म
परिवारवालों का आरोप है कि 28 दिसंबर 2024 की रात राणा अपने साथियों के साथ उनके घर पर हमला करने आया था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इसके बाद, 23 फरवरी 2025 को सोनी कुमारी ने अपने प्रेमी के कहने पर अपने ससुर के खाने में जहर मिला दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में सोनी कुमारी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसका प्रेमी राणा पासवान लगातार उसे धमका रहा था. उसने ही उसे मोबाइल फोन और जहर लाकर दिया था. अब वह उसके पति की हत्या करने की भी धमकी दे रहा था.
कुल 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
इस मामले में मृतक के बेटे पंकज कुमार ने सोनी कुमारी और उसके प्रेमी राणा पासवान समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाए.