Revealed: जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' से जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, गुरमीत चौधरी, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे और लव सिन्हा के LOOK POSTERS
फिल्म 'पलटन' की स्टार कास्ट के लुक पोस्टर्स (Photo Credits: Twitter)

करीब 12 साल के बाद निर्देशक जेपी दत्ता एक बार फिर एक नई और दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों के सामने पेश हो गए हैं. इस बार वो एक वॉर और ड्रामा बेस्ड फिल्म लेकर आए हैं जिसका टाइटल 'पलटन' है. ये फिल्म 60 के दशक में हुए इंडो-चाइना वॉर पर आधारित है. इस फिल्म की ग्रैंड स्टार कास्ट इसकी सबसे बड़ी खूबी है. फिल्म के एक्टर्स अपने आप में अपनी एक पहचान लेकर चलते हैं और इसमें कोई शक नहीं कि ये अपने किरदारों में जान डाल देंगे.

फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन, लव सिन्हा, सिद्धांत कपूर और पुलकित सम्राट लीड रोल में नजर आएंगे. मेकर्स ने इस फिल्म से सभी के लुक पोस्टर्स शेयर किए हैं जिसमें ये सभी अपने जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं.

जैकी श्रॉफ

लव सिन्हा

गुरमीत चौधरी

सिद्धांत कपूर

हर्षवर्धन राणे

अर्जुन रामपाल

सोनू सूद

इस फिल्म से फिलहाल सुनील शेट्टी और पुलकित सम्राट के लुक पोस्टर सामने नहीं आए हैं. इस फिल्म को जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता 'जेपी दत्ता' के बैनर और जी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही है. बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन भी इस फिल्म की कास्ट का हिस्सा थे लेकिन शूटिंग से ठीक पहले उन्होंने इस प्रोजेक्ट को क्विट कर दिया. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है.