
‘Mini Twinkle’: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शनिवार (15 फरवरी) को ठाणे के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) 2025 के फिनाले में शिरकत की. अक्षय अपनी टीम श्रीनगर के वीर के मालिक हैं और इस खास मौके पर वह अपनी 11 साल की बेटी नितारा के साथ नजर आए. सोशल मीडिया पर बाप-बेटी की यह जोड़ी चर्चा में बनी हुई है. नितारा की इस रेयर अपीयरेंस को देख फैंस ने उन्हें 'मिनी ट्विंकल' कहना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, "मिनी ट्विंकल", तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "ट्विंकल की लिटिल स्टार." Akshay Kumar showers Love on Sachin Tendulkar: माझी मुंबई की जीत पर झूमे अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर के साथ शेयर की खास तस्वीर!
नितारा अक्सर पब्लिक इवेंट्स में नजर नहीं आतीं, लेकिन ISPL 2025 के फिनाले में अपने पापा के साथ उनकी मौजूदगी ने फैंस का दिल जीत लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय अपनी बेटी का खास ख्याल रखते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच की बॉन्डिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फिनाले के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी टीम श्रीनगर के वीर के प्रदर्शन की सराहना की और विजेता टीम को बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने कहा, "कैचेस मैच जिताते हैं और हमारी टीम ने शानदार खेल दिखाया. हमारा दिन भी जरूर आएगा."
अक्षय कुमार बेटी नितारा के साथ ISPL 2025 के फिनाले में हुए शामिल :
View this post on Instagram
नेटिज़न्स ने नितारा की तुलना उनकी मां ट्विंकल खन्ना से की