Aravalli Hills Case: क्यों #SaveAravalli हुआ ट्रेंड? सुप्रीम कोर्ट के नए ‘100 मीटर नियम’ से कैसे बदल रही है अरावली की परिभाषा
अरावली पहाड़ियां इस हफ्ते राष्ट्रीय बहस का केंद्र बन गई हैं, क्योंकि #SaveAravalli कैंपेन सोशल मीडिया पर छा गया है. डिजिटल एक्टिविज्म में यह तेज़ी सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद आई है, जिसने 'अरावली पहाड़ी' क्या है, इसकी एक नई, एक जैसी परिभाषा तय की है.