फिल्म '83 में मदन लाल का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे गायक हार्डी संधू
गायक हार्डी संधू (Hardy Sandhu), जो पूर्व अंडर -19 क्रिकेटर रह चुके है, वह अब कबीर खान (Kabir Khan) की '83 में ऑलराउंडर मदन लाल का किरदार बड़े पर्दे पर निभाने के लिए तैयार है, जिन्होंने 1983 विश्व कप फाइनल में सभी महत्वपूर्ण विकेट पर कब्जा किया था.