मुंबई के लोवर परेल में Marathon Futurex नामक एक इमारत में आग लगने की खबर सामने आ रही है. आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन घटना के बाद इमारत को खाली करा लिया गया है. Marathon Futurex में कई ऑफिस के साथ जी मीडिया का दफ्तर और इजराइली दूतावास भी हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल रिपोर्ट के मुताबिक आग ज्यादा बड़ी नहीं है जिस कारण उसपर जल्द ही कंट्रोल कर लिया जाएगा. अब तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है.
बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले मुंबई के उत्तर में लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित डोंबिवली पूर्व इलाके में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के फेस-2 में स्थित मेट्रोपॉलिटन एक्सिमकेम प्रा.लि. में मंगलवार को भयानक आग लग गई थी. आग बुझाने के लिए डोंबिवली और अन्य शहरों से कम से कम 10 दमकल गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.
Fire seems to be under control and the entire Marathon Futurex building has been evacuated. #Mumbai pic.twitter.com/CZ9VaHsvd4
— Bhushan Kadam (@BhushaanKadam) February 19, 2020
मुंबई में आग की यह तीन दिनों में तीसरी घटना है. 17 फरवरी को मझगांव स्थित जीएसटी भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई थी. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. आग दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे जीएसटी भवन की आठवीं मंजिल पर लगी थी. आग इतनी भीषण थी कि उसपर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.