ट्रेन से लटक कर शख्स बना रहा था TikTok Video, हाथ फिसला और नीचे जा गिरा- रेल मंत्री ने कहा, ये बहादुरी नहीं मूर्खता है
स्टंट करना जानलेवा साबित हो सकता है ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

चलती ट्रेन में स्टंट दिखाना कभी कभार इनता भारी पड़ जाता है कि इंसान की जान तक चली जाती है. रेलवे विभाग हमेशा जनहित में ऐसी सूचनाएं देता है और शेयर भी करता है कि ऐसा न करें. लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो आदतों से बाज नहीं आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो फिर सामने आया है. जिसे रेल मंत्री पियूष गोयल ने खुद ट्वीटर पर शेयर किया है. रेल मंत्री पियूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने लिखा है कि चलती ट्रेन में स्टंट दिखाना बहादुरी नही, मूर्खता की निशानी है. आपका जीवन अमूल्य है, इसे खतरे में ना डालें. नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें.

रेल मंत्री पियूष गोयल ने जो वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है वह एक टिकटॉक का वीडियो (TikTok Video) है. जिसमें एक शख्स एक्सप्रेस मेल के दरवाजे से लटकता हुआ नजर आ रहा है. उसके बाद शख्स फिर दरवाजे को पकड़कर लटकने की कोशिश करता है. लेकिन उसी दौरान उसका हाथ छूट जाता है. जिससे शख्स का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सीधे ट्रेन से बाहर आकर गिर जाता है. वैसे इस वीडियो को देखने के दौरान पता चलता है कि इस हादसे में युवक की जान तो बच गई. लेकिन उसे काफी चोटें आईं होंगी. यह भी पढ़ें:- राजस्थान: रणथंभौर नेशनल पार्क में प्यार के बीच लड़ाई करते दिखे दो बाघ, वीडियो हुआ वायरल.

रेल मंत्री पियूष गोयल का ट्वीट-

गौरतलब हो कि पिछले साल भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमे बिहार (Bihar) के एक युवक की टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) बनाने के दौरान मौत हो गई थी. दरअसल युवक हाजीपुर (Hajipur) में तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन का टिकटॉक वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन (Train) गुजर रही थी जिससे युवक टकरा गया. युवक को ट्रेन से इस कदर झटका लगा कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.