कर्नाटक में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने पर सियासी घमासान देखने को मिला था. लेकिन बाद में कुछ दिनों के सूबे के सियासी गलियारे में शांति थी. अब एक बार फिर से गहमागहमी तेज होने लगी है. इस बार विरोधी कोई और नहीं बल्कि बीजेपी (BJP) के भीतर ही बगावत शंखनाद हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के अंदर एक विधायकों (BJP MLA) का ऐसा तबका भी है जो कांग्रेस से लाए गए नेताओं के मंत्री बनाए जाने से नाराज है. इसके आलावा येदियुरप्पा के बेटे बेटे विजयेंद्र सुपर सीएम की तरह काम कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक जिसे लेकर 20 से 25 विधायकों में नाराजगी है. जिसे लेकर अब वे सीएम बीएस येदियुरप्पा (CM BS Yediyurappa) के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं. वहीं बीजेपी ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है.
बीजेपी पार्टी के प्रवक्ता जी.मधुसूदन ने मंगलवार को कहा था कि कर्नाटक में सरकार अस्थिर होने का कोई कारण नहीं है. बीजेपी की सरकार चट्टान की तरह मजबूत है और कोई विद्रोह नहीं है. वे सभी हमारे लोग हैं और पार्टी के सदस्य हैं। वे सरकार को अस्थिर करने के बारे नहीं सोच सकते. बता दें कि मध्यम उद्यम मंत्री जगदीश शेट्टार के घर पर तकरीबन 22 विधायकों की बैठक हुई थी. वहीं कांग्रेस ने सरकार के भीतर जारी घमासान के बीच कहा है कि आज तक कभी बीएस येदियुरप्पा की सरकार ने अपना पूरा कार्यकाल नहीं किया है. यह भी पढ़ें:- Odisha Govt Budget 2020-21: ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने पेश किया डेढ लाख करोड़ रुपये का बजट.
गौरतलब है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा उम्र 77 साल हो गई. अगर बीजेपी की नीति के अनुसार पार्टी में 75 साल की उम्र वाले नेता को कोई भी पद नहीं दिया जाता है. ऐसे में यदुरप्पा की उम्र अधिक हो गई है. फिलहाल आने वाले समय में बीजेपी का क्या स्टैंड होगा यह पता नहीं लेकिन कर्नाटक के सियासी गलियारे में एक बार फिर से गहमागहमी तजे हो गई है.