Video: झारखंड से वास्को डी गामा जा रही ट्रेन के AC बोगी में निकला सांप, डिब्बे में अफरा तफरी का माहौल, यात्रियों में मची चीख पुकार
देश में अभी त्योहारों का मौसम है, ऐसे में लाखों यात्री ट्रेनों में सफ़र कर रहे है. पहले ट्रेनों में कीड़े, मकोड़े दिखाई देते थे, लेकिन अब सीधे सांप ही लोगों की सीटों पर पहुंच रहे है. ऐसी ही एक घटना झारखंड के जसीडीह से वास्को डी गामा जानेवाली ट्रेन में हुई.