World Blood Donor Day 2019: आपका रक्त बन सकता है किसी के लिए संजीवनी, जानें रक्तदान किसे करने चाहिए और किसे नहीं
रक्तदान कर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं, इस बात का अहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई अपना रक्त के अभाव में जीवन और मौत के बीच झूलता है. याद रखिये दुर्घटना कभी भी किसी के भी साथ हो सकती है, ऐसे में अगर हम उस पल को भी याद कर रक्त दान करें तो हम अनजाने में एक नहीं कई जिंदगियां बचा लेते हैं.