Eid Mubarak 2019: इनाम का दिन होता है ईद-उल-फितर का त्योहार, अल्लाह की बरसती है कृपा
ईद 2019 (File Image)

Eid al Fitr 2019: ईद-उल-फितर (Eid al Fitr) वस्तुतः अरबी शब्द है. रमजान उल मुबारक महीने के बाद मुसलमान ईद का पर्व मनाते हैं. यानी 1 महीने तक उपवास रखने के पश्चात पहली बार दिन का भोजन करते हैं. दूसरे शब्दों में इसे खुशियां सेलीब्रेट करने वाला त्यौहार भी कहा जाता है. इस दिन दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा उत्साह से मनाया जाता है. ईद का यह धार्मिक पर्व इस्लामिक कैलेंडर के दसवें माह शव्वाल के पहले दिन सेलीब्रेट किया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नये चांद के दिखने पर शुरू होता है.

यह साल का वह खुशियों भरा समय होता है, जब सभी मुस्लिम एक साथ एक स्थान पर इकट्ठे होते हैं और अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों के साथ मिलकर पर्व का आनंद उठाते हैं.

यह भी पढ़े:  पटना, पुणे, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली समेत पूरे देश में आज दिख सकता है ईद का चांद, जानें टाइम

ईद-उल-फितर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां

* ईद उल-फितर चांद देखने के बाद शुरू होती है

* ईद-अल-फितर यानी ईद का पर्व चांद के पहले दर्शन के तुरंत बाद शुरु हो जाता है. यहां ध्यान देने की बात यह है कि जब तक अर्धचंद्राकार की सबसे बड़ी चांदी समान परत दिखाई नहीं दे जाती, तब तक ईद-उल-फितर शुरु नहीं होती.

* ईद-उल-फितर अलग-अलग समय पर यहां तक कि अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है. यह निर्भर करता है इस बात पर कि चांद किस स्थान पर दिखा है.

* तीन दिन चलता है ईद-उल-फितर का पर्व

1996 में वाइट हाउस में पहला ईद-उल-फितर पर्व मनाया गया.

वाइट हाउस इफ्तार डिनर पार्टी पहली बार 1996 में मनाया गया. इसके बाद से प्रत्येक वर्ष वाइट हाउस में सालाना डिनर का आयोजन किया जाता है. बेहद पाक रमजान माह के इस डिनर में अमेरिकी राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी ऑफ कंट्री भी सरीक होते हैं. सभी मिलकर ईद-उल-फितर का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.

1996 में इस वार्षिक परंपरा की शुरुआत हुई तब हिलेरी क्लिंटन ने वाइट हाउस में रमजान ईद के जश्न में रात्रिभोज की मेजबानी की थी.