Eid Moon Sighting in India (Lucknow, Patna, Aurangabad, Pune, Mumbai, Delhi): माहे रमजान का आज 29वां रोजा है. यह मुकद्दस महिना अब लगभग खत्म हो गया है. आज शाम लखनऊ (Lucknow), पटना (Patna), दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune) समेत पूरे देश में लोग ईद-उल-फितर के चांद को देखने की कोशिश करेंगे. उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh), बिहार (Bihar), दिल्ली (Delhi), मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शाम ईद का चांद नजर आ सकता है. सभी शहरों की हिलाल कमिटी आज ईद-उल-फितर को लेकर घोषणा कर सकती है. सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों में लोगों ने सोमवार शाम को शवाल के चांद का दीदार किया और आज ईद मनाई जा रही है. बता दें कि ईद का त्योहार चांद के दीदार पर निर्भर रहता है.
शवाल का चांद लोग इफ्तार या मगरिब की नमाज के बाद देखते हैं. पटना में इफ्तार का वक्त- 6: 39 है, लखनऊ में - 6:58, पुणे में- 19:12, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में- 19:09, दिल्ली में 7: 17 है. मगरिब की नमाज के वक्त शवाल के चांद को देखकर ही ईद मानते है. ईद-उल-फितर के दिन सुबह एक विशेष नमाज अदा की जाती है फिर दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात का सिलसिला शुरू होता है. वैसे, अगर आज चांद का दीदार नहीं हुआ तो कल 30वां रोजा होगा और गुरुवार को ईद मनाई जाएगी.
यह भी पढ़े: कश्मीर घाटी में ईद की तैयारियां शुरू, दुकानों पर दिखी ग्राहकों की भारी भीड़
बता दें कि ईद-उल फितर का पर्व चांद के पहले दर्शन के तुरंत बाद शुरु हो जाता है. इस ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है. रमजान ईद या ईद-उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है. ईद को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है. इस्लाम में लुनार (चंद्र) कैलेंडर होता है. इस कैलेंडर के अनुसार महीने में 29 या 30 दिन होते हैं. चांद को देखकर नए महीने का आगाज होता है.