Eid Mubarak 2019: कश्मीर घाटी में ईद की तैयारियां शुरू, दुकानों पर दिखी ग्राहकों की भारी भीड़
Eid Moon (File Photo)

जम्मू-कश्मीर में लोगों के ईद-उल-फितर की तैयारियां शुरू करने से सोमवार को बाजार गुलजार नजर आए. श्रीनगर और कश्मीर घाटी में अन्य जगहों पर लोगों ने ईद के लिए खरीदारी शुरू कर दी है. तैयारियों के बीच बेकरी, कन्फेक्शनरी और खिलौने की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई. ईद का त्योहार इस हफ्ते मनाया जाना है.

त्योहार के चलते दुकानों में सिलेसिलाए कपड़ों और वस्त्रों की बिक्री बढ़ गई है. यही नहीं मीट की दुकानों में भी कारोबार में तेजी रही. बाजार जाने वाली सड़कों पर भारी जाम लग रहा है. गोनी खान और नौहट्टा जैसे बाजारों में सुबह से जाम की स्थिति रही.

यह भी पढ़ें- Shab-e-Qadr 2019: जानिए शब-ए-कद्र की रात की फजीलत और महत्व

बता दें कि 6 जून को पूरे भारत में ईद मनाई जाएगी. सऊदी अरब में 5 जून को चांद का दीदार होगा. श्रीनगर और कश्मीर घाटी में अन्य जगहों पर ईद की तैयारियों जोरों पर है.