PM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: पीएम मोदी का दो दिवसीय कुवैत दौरा खत्म, दिल्ली के लिए हुए रवाना, देखें VIDEO
PM Modi (Photo Credits ANI)

PM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दो दिवसीय दौरा ख़त्म कर कुवैत से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, प्रधानमंत्री शनिवार को कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-साबाह के निमंत्रण पर 2 दिवसीय यात्रा पर गए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कुवैत के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण चर्चाएं की .

कुवैत दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा, और ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की. इसके साथ ही, उन्होंने भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की और उनकी भलाई के लिए भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. यह भी पढ़े: PM Modi in Kuwait: कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

पीएम मोदी कुवैत से हुए रवाना:

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से कुवैत और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को और भी मजबूती मिली है। यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने शेख मिशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-साबाह के साथ कुवैत की प्रगति और विकास के लिए शुभकामनाएं दीं। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

पीएम मोदी को मिला कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान

पीएम मोदी के कुवैत दौरे के दौरन उन्हें  देश का सबसे बड़ा सम्मान "द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर" दिया गया है. यह पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है. "मुबारक अल कबीर ऑर्डर" कुवैत का एक विशेष नाइटहुड सम्मान है. यह सम्मान आमतौर पर किसी देश के प्रमुख, विदेशी शासकों और राजपरिवार के सदस्यों को दोस्ती के प्रतीक के रूप में दिया जाता है.  (इनपुट एजेंसी)