Sawan 2025 Sanskrit Wishes: सावन मासस्य हार्दिक्यः शुभकामनाः! अपनों को भेजें ये संस्कृत WhatsApp Messages, Quotes, GIF Greetings और Photos
सावन 2025 (Photo Credits: File Image)

Sawan 2025 Sanskrit Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 11 जुलाई 2025 से भगवान शिव (Bhagwan Shiv) के अतिप्रिय सावन मास (Sawan Maas) की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा. ऐसी मान्यता है कि सावन के पावन महीने में भगवान शिव धरती पर अपने भक्तों की बीच निवास करते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. भगवान शिव के इस अतिप्रिय महीने में तमाम शिव भक्त उनकी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. देशभर के तमाम शिवालयों में लोग शिवलिंग का विधि-विधान से अभिषेक करते हैं और हर तरफ 'ओम् नम: शिवाय' और 'हर-हर महादेव' की जयकारे सुनाई देते हैं. पूरे एक महीने तक भक्त महादेव की भक्ति में सराबोर नजर आते हैं.

सावन के महीने में सावन सोमवार के व्रत का विशेष महत्व है, जिसके बारे में शिव पुराण में भी बताया गया है. कहा जाता है कि जो भी भक्त श्रद्धा भाव के साथ सावन के सभी सोमवार का व्रत रखते हैं, उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है और जीवन में सुख-समद्धि आती है. ऐसे में आप इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटोज के जरिए संस्कृत में सावन मासस्य हार्दिक्यः शुभकामनाः कह सकते हैं.

1- ॐकारं बिंदुसंयुक्तं नित्यं ध्यायंति योगिनः।
कामदं मोक्षदं चैव ॐकाराय नमो नमः।।
सावन मासस्य हार्दिक्यः शुभकामनाः

सावन 2025 (Photo Credits: File Image)

2- नमंति ऋषयो देवा नमन्त्यप्सरसां गणाः।
नरा नमंति देवेशं नकाराय नमो नमः।।
सावन मासस्य हार्दिक्यः शुभकामनाः

सावन 2025 (Photo Credits: File Image)

3- महादेवं महात्मानं महाध्यानं परायणम्।
महापापहरं देवं मकाराय नमो नमः।।
सावन मासस्य हार्दिक्यः शुभकामनाः

सावन 2025 (Photo Credits: File Image)

4- करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं श्रावण वाणंजं वा मानसंवापराधं।
विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो।।
सावन मासस्य हार्दिक्यः शुभकामनाः

सावन 2025 (Photo Credits: File Image)

5- नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मासस्य हार्दिक्यः शुभकामनाः

सावन 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि इस साल सावन के महीने में 4 सोमवार व्रत पड़ेंगे. 14 जुलाई को पहला, 21 जुलाई को दूसरा, 28 जुलाई को तीसरा और 4 अगस्त को चौथा व्रत रखा जाएगा. सावन महीने में सावन सोमवार का व्रत रखने और शिव पूजन से जातक के जीवन में सौभाग्य, सुख-समृद्धि आती है, साथ ही मनचाहा वरदान प्राप्त होता है. सावन मास में शिवलिंग का गंगाजल, जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, सफेद फूल, भस्म, मिठाई, पंचामृत इत्यादि से अभिषेक करना चाहिए. इसके साथ ही ॐ नमः शिवाय और महामत्युंजय मंत्र का जप करना लाभदायी होता है.