Eid al-Adha Mubarak 2025: ईद-उल-अजहा की राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं
Credit-(X,@PTI_News)

नई दिल्ली, 7 जून : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद अल अजहा की शुभकामनाएं दी हैं. दोनों ने एक्स पोस्ट के जरिए इसे सद्भाव और शांति के ताने बाने में बुना पर्व बताया है.

राष्ट्रपति के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा गया है, "ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. यह त्योहार बलिदान, आस्था और अनेक उदात्त आदर्शों के महत्व को समझाता है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर समाज और देश के लिए समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लें." यह भी पढ़ें : Katra-Srinagar Vande Bharat Express: कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन आज से शुरू, यात्रा का समय घटकर मात्र 3 घंटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक्स हैंडल पर शुभकामना संदेश साझा किया. लिखा, "ईद-उल-अज़हा की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर सद्भाव को प्रेरित करे और हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मजबूत करे. सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं."

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस पर्व को त्याग और विश्वास का पर्व बताया है. उन्होंने लिखा- ईद-उल-अजहा निस्वार्थ त्याग, विश्वास और क्षमा के महान मूल्यों का जश्न मनाता है. जैसा कि हम इस खुशी के अवसर का जश्न मनाते हैं, हम सभी मजबूत भाईचारे को बढ़ावा देने और एक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और न्यायपूर्ण समाज की दिशा में काम करने के लिए एकजुट हों. ईद मुबारक!

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक्स पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा- ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारकबाद. बसपा प्रमुख मायावती ने भी ईद-उल-अजहा की बधाई देशवासियों को दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, "देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद-उल-अजहा त्योहार की दिली मुबारकबाद एवं सुख, शांति व समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं."