बेंगलुरु में अब आवारा कुत्तों को मिलेगा चिकन और अंडे, BBMP ने शुरू की 2.8 करोड़ की अनोखी योजना

ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिके (BBMP) ने एक अनोखी और पहली बार की जाने वाली पहल की शुरुआत की है. इसके तहत बेंगलुरु की सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों को प्रतिदिन चिकन और अंडे वाला चावल (Chicken & Egg Rice) परोसा जाएगा. इस योजना पर कुल 2.8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इसे शहर के 8 जोनों में लागू किया जाएगा. BBMP के अधिकारियों का कहना है कि यह कदम कुत्तों के स्वास्थ्य में सुधार, आक्रामकता को कम करने, और शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए लिया गया है. प्रत्येक जोन में 600 से 700 कुत्तों को रोजाना भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इससे न केवल कुत्तों की स्थिति सुधरेगी, बल्कि शहरवासियों के लिए भी सड़कों पर इनका व्यवहार नियंत्रित रहेगा.

स्वास्थ्य और जनहित से जुड़ा कदम

अधिकारियों ने बताया कि भूखे और कुपोषित कुत्ते अक्सर आक्रामक हो जाते हैं, जिससे शहर में काटने की घटनाएं और बीमारियों का खतरा बढ़ता है. यह योजना पब्लिक हेल्थ मापदंड के तहत लाई गई है ताकि कुत्तों की देखभाल हो सके और इंसानों की सुरक्षा भी बनी रहे.

बेंगलुरु में 'स्ट्रीट डॉग्स' की हुई मौज

जहां पशु कल्याण संगठनों ने इस योजना की सराहना की है और इसे "दया और सहानुभूति से भरा कदम" कहा है, वहीं कुछ नागरिकों ने इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि जब लोग खुद महंगाई और जीवन यापन से जूझ रहे हैं, तब इस तरह के खर्च को गलत प्राथमिकता माना जा सकता है.

जल्द शुरू होगा वितरण

BBMP ने जानकारी दी है कि सर्विस प्रोवाइडर्स के टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही भोजन वितरण शुरू कर दिया जाएगा. यह भोजन सुबह और शाम दो बार दिया जाएगा. साफ-सफाई और पोषण का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि कुत्तों को कोई नुकसान न हो.